अब 10th-12th के टॉपर्स के नाम से पहचानी जाएंगी सड़कें, योगी सरकार का एलान

Uttar Pradesh Government will make road to the home of UP Toppers
अब 10th-12th के टॉपर्स के नाम से पहचानी जाएंगी सड़कें, योगी सरकार का एलान
अब 10th-12th के टॉपर्स के नाम से पहचानी जाएंगी सड़कें, योगी सरकार का एलान

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार बोर्ड एग्जाम्स में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को एक शानदार तोहफा दिया है। सरकार ने फैसला लिया है कि जो भी स्टूडेंट बोर्ड एग्जाम्स में टॉप करेगा, उसके घर या गांव तक पक्की सड़क बनाई जाएगी। खास बात ये है कि इन रोड्स का नाम टॉपर्स के नाम पर ही रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि इन रोड्स के लिए सरकार ने 4.81 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है। बता दें कि स्वामी विवेकानंद की 155वीं जयंती पर यूपी सरकार ने इस बात की घोषणा की थी।


देश में पहली बार इस तरह की योजना

ये देश के इतिहास में पहली बार है जब इस तरह की योजना की शुरुआत हो रही है। जब से उत्तरप्रदेश में योगी सरकार आई है, तभी से वो लीक से हटकर काम कर रही है। यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस योजना की घोषणा तो पहले ही कर दी थी, लेकिन अब इसके लिए सरकार ने फंड भी जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार की इस योजना को देशभर में काफी लोकप्रियता भी मिलेगी।

इसी महीने शुरू होगा सर्वे

बताया जा रहा है कि सरकार ने टॉपर्स के घर तक रोड बनाने के लिए 4.81 करोड़ का फंड भी जारी कर दिया है और फंड मिलने के बाद इसके सर्वे का काम भी इसी महीने शुरू हो सकता है। टॉपर्स के घर तक रोड बनाने की जिम्मेदारी पब्लिक वेलफेयर डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) को दी गई है। कहा जा रहा है कि इस बार के बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद और रिजल्ट आने से पहले रोड बनकर तैयार हो जाएगी।

10वीं क्लास के 10 टॉपर्स के नाम तय

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया था कि इस बार यूपी सरकार ने 10वीं क्लास के 10 टॉपर्स नाम तय किए गए हैं, जिनके घर या गांव तक पक्की सड़क बनाई जाएगी। कानपुर देहात के भवनपुर गांव से भावना, कानपुर के यशोदा नगर से शताक्षी मिश्रा, बारहवीं वाहिनी गाजीपुर से विजयलक्ष्मी, थनैत सीतापुर से अनुराग वर्मा, छोटा धुसाय बलरामपुर से शिवम मोदनवाल, जखेला हमीरपुर से सपना, इचैली कौशांबी से अनुराधा पांडेय, रूकनापुर हरदोई से यशवीर सिंह, लोहटा बलिया से सुधा कुमारी गुप्ता, फतेहपुर के ग्राम हरिहर गंज से प्रियांशी, कृष्णा कालोनी से सोनम सिंह, ग्राम भिखारीपुर से प्रियंका द्विवेदी, ग्राम शामियाना से दर्शिका सिंह और ग्राम रघुवंशपुर से आकांक्षा सिंह का चयन किया गया है।

12वीं क्लास के लिए भी 14 नाम तय

इसके साथ 12वीं क्लास के 14 टॉपर्स के नाम तय किए गए हैं। इसमें हरदोई के बरहुआ से रवि पटेल, ग्राम मुनव्वरपुर से क्षितिज, बाजपुर नकटौरा से नवीन कुमार दिवाकर, बाराबंकी के ग्राम टांड़पुरवा से प्रियांशु वर्मा, हज्जाजी मोहल्ला से अमीना खातून, नीदनपुर से प्रगति सिंह तथा गोंडा के ग्राम दत्त नगर से निशा यादव, फतेहपुर के ग्राम अमरौली से तेजस्वनी देवी, देवमयी से प्रिया अवस्थी व ग्राम बैजानी से ऊषा देवी का चयन किया गया है।

Created On :   19 Jan 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story