उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना वाले बाबा को गिरफ्तार किया

Uttar Pradesh Police arrested Corona Wale Baba
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना वाले बाबा को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना वाले बाबा को गिरफ्तार किया
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना वाले बाबा को गिरफ्तार किया

लखनऊ, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यहां एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया है, जो कोरोनावायरस को ठीक करने का दावा करते हुए 11 रुपये में ताबीज बेच रहा था।

फर्जी बाबा अहमद सिद्दिकी ने अपनी डालीगंज स्थित अपनी दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा रखा था, जिसपर इस जानलेवा वायरस को ठीक करने का दावा किया गया था।

इस बोर्ड पर लिखा हुआ था कि जो लोग मास्क नहीं पहन सकते, वे ये ताबीज पहनकर कोरोना को दूर रख सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आरोपी खुद को कोरोना वाले बाबा बताता है और मासूम लोगों को धोखा दे रहा है।

लखनऊ में अबतक कोरोनावायरस पॉजिटिव के दो मामले सामने आ चुके हैं और 11 मरीजों को एकांत में रखा गया है, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

Created On :   15 March 2020 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story