वीएचपी ने कहा, नरेश अग्रवाल का बैकग्राउंड हिंदू विरोधी

Vhp Angry Over Naresh Agrawal Joining Bjp
वीएचपी ने कहा, नरेश अग्रवाल का बैकग्राउंड हिंदू विरोधी
वीएचपी ने कहा, नरेश अग्रवाल का बैकग्राउंड हिंदू विरोधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल अब विश्व हिंदू परिषद के निशाने पर हैं। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि नरेश अग्रवाल की पृष्ठभूमि पूर्ण हिंदू विरोधी है, और ये अच्छी बात नहीं है। वीएचपी नरेश अग्रवाल के जया बच्चन पर दिए गए बयान से भी नाराज है।

वीएचपी ने कहा कि संगठन को उनके बयान पर घोर आपत्ति है। वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने कहा, "हमें लगता है कि बीजेपी को बाहर से लोगों को लेना तो चाहिए, लेकिन किसी को भी पार्टी में लेते वक्त उनकी पृष्ठभूमि की जांच बहुत जरूरी है।" वीएचपी नेता ने कहा कि ऐसा व्यक्ति जिसका अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं रहा हो, उसे पार्टी में शामिल करते वक्त बीजेपी को सावधानी बरतनी चाहिए थी। जैन ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को लेकर जो बयान दिया वह घोर आपत्तिजनक है और महिला विरोधी है। वीएचपी इसकी कड़ी आलोचना करती है। वीएचपी के एक नेता ने ये भी कहा कि हम अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर काम कर रहे हैं दूसरी तरफ नरेश अग्रवाल का राज्यसभा में दिया गया वह बयान जो हिंदू देवी देवताओं का अपमान है, वह हमारे लिए भी असुविधा कि स्थिति पैदा कर सकता है।

उधर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने नरेश अग्रवाल के बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "मैं एक जिद्दी महिला हूं, मैं जवाब नहीं दूंगी।"

गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने कहा था, "फिल्मों में नाचने और काम करने वालों से मेरी हैसियत कर दी गई। उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया। मैंने इसको भी बहुत उचित नहीं समझा। मैं बीजेपी में कोई शर्त पर नहीं आया। कोई राज्यसभा टिकट की मांग नहीं की है।" 

Created On :   13 March 2018 6:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story