पंजाब के होशियारपुर में संत पर हमले की विहिप ने निंदा की

VHP condemns attack on saint in Punjabs Hoshiarpur
पंजाब के होशियारपुर में संत पर हमले की विहिप ने निंदा की
पंजाब के होशियारपुर में संत पर हमले की विहिप ने निंदा की

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब में एक संत दंडी स्वामी पुष्पेन्द्र महाराज पर हुए हमले पर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने एतराज जताया है। विहिप ने कहा है कि पालघर की घटना के बाद इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिन्द परांडे ने जारी एक बयान में आरोप लगाया है कि ईसाई मिशनरियां और वामपंथी गतिविधियां ही भारत में पालघर जैसी घटनाओं की जननी हैं। उनका कहना है कि इन दोनों के लगातार वैचारिक और शारीरिक हमलों की वजह से आज सम्पूर्ण भारत आहत है।

परांडे ने कहा कि पालघर के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। इधर पंजाब सरकार भी हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इन दोनों मामलों में गिरफ्तारी न किया जाना बेहद चिंतनीय है।

विहिप महामंत्री ने पंजाब के होशियारपुर में संत पुष्पेंद्र महाराज पर हुए जानलेवा हमले की घोर निंदा करते हुए मांग की है कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम दंड सुनिश्चित किया जाए।

Created On :   25 April 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story