उत्तरकाशी एवलांच के द्रौपदी का डांडा के रेस्क्यू का वीडियो आया सामने

Video of Dandas rescue of Draupadi of Uttarkashi Avalanche surfaced
उत्तरकाशी एवलांच के द्रौपदी का डांडा के रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
देश उत्तरकाशी एवलांच के द्रौपदी का डांडा के रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
हाईलाइट
  • अल्मोड़ा के पर्वतारोही अजय बिष्ट समेत 29 पर्वतारोहियों की जान चली गई थी

डिजिटल डेस्क, उत्तरकाशी।  4 अक्टूबर को उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हिमस्खलन की घटना हुई थी। जिसमें नेहरू पर्वतारोही संस्थान या निम उत्तरकाशी के पर्वतारोहियों को एक दल जिसमें करीब 42 लोग शामिल थे, वो उसकी चपेट में आ गया था। इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2 लापता हैं। वहीं अब इस खौफनाक एवलांच के दौरान टीम के रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि कितना खौफनाक वो मंजर रहा होगा।

आपको बता दें कि,मातली हेलीपैड से द्रौपदी डांडा के बेस कैंप के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। एसडीआरएफ जवान द्रौपदी का डांडा-2 में हुए हिमस्खलन दुर्घटना में लापता प्रशिक्षुओं की सचिर्ंग के लिए 18500 फीट की ऊंचाई पर गहरे क्रेवास में उतरता, जिसका ये वीडियो सामने आया है।

इस ग्लेशियर में बने ये क्रेवास देखिए.. क्रेवास मतलब बफीर्ले रेगिस्तान के बीच बनी अंधेरी दरारें.. अंदाजा लगाया गया था कि इन्हीं बर्फ की दरारों के बीच कहीं फंसकर पर्वतारोहियों की मौत हुई होगी। अंदाजा तो इस बात का लगाया गया था कि इन खतरनाक दरारों के बीच कोई जिंदगी मदद के लिए छटपटा रही होगी। लेकिन एक के बाद एक 27 पर्वतारोही की लाशें मिलने से हर कोई सन्न रह गया। हम आपको उस र्दे या यू कहें के क्रेवास का एक्सक्लूसिव वीडियो दिखा रहे हैं। वीडियो के शब्द जरा ध्यान से सुनिएगा।

ये वीडियो मौके पर गई रेस्क्यू टीम के किसी सदस्य ने बनाया है। वो कह रहे हैं कि ये 4 विक्टिम हैं, जिनको लेकर जा रही है हमारी टीम, अभी भी हमारा रेस्क्यू जारी है, ये देखिए. बहुत बड़ा ट्रेजडी हम कह सकते हैं, अभी तक 20 लोग मिसिंग हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद आपने उस मौके की भयावहता का अंदाजा तो लगा ही दिया होगा। द्रौपदी का डांडा यूं तो पर्वतारोहण के लिए सबसे सुरक्षित कहा जाता है, लेकिन इस बार द्रौपदी ने रौद्र रूप दिखा दिया।

इस एवलांच की चपेट में एडवांस कोर्स प्रशिक्षण के लिए गए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षु पर्वतारोही और प्रशिक्षक आ गए थे। जिनमें उत्तरकाशी की लौंथरू गांव की माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल, भुक्की गांव की पर्वतारोही नौमी रावत, अल्मोड़ा के पर्वतारोही अजय बिष्ट समेत 29 पर्वतारोहियों की जान चली गई थी।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Oct 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story