दिल्ली में मनी एक्सचेंज कारोबारी की गोली मारकर की हत्या, वीडियो वायरल

दिल्ली में मनी एक्सचेंज कारोबारी की गोली मारकर की हत्या, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि सरेराह चलते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। रविवार को एक व्यक्ति की बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राकेश कुमार जैन (62) के रूप में हुई है। मृतक पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके के कबूल नगर में रहते थे। पुलिस को राकेश के पास से चार लाख रुपये भी मिले हैं। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ फुटेज बरामद किए हैं। उसकी पड़ताल कर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। शाहदरा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

 

 


पुलिस जांच में जुटी 

जिला पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि राकेश किसी अन्य कारोबारी से चार लाख रुपये का भुगतान लेकर लौट रहे थे। ऐसे में वारदात के पीछे किसी जानकार के हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम वह बैग में चार लाख रुपए लेकर घर के लिए निकले। राजेश स्कूटी से घर के नजदीक पहुंचे। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। राजेश ने बैग नहीं दिया तो आरोपियों ने राजेश को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे, लोगों को आता देख बदमाश पैसों का बैग भी मौके पर ही छोड़ कर भाग गए। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार जैन (62) के रूप में हुई है। राकेश कुमार परिवार के साथ कबूल नगर, शाहदरा में रहते थे और चांदनी चौक इलाके में उनका मनी एक्सचेंज का कारोबार था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

 

Image result for दिल्ली: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी को गोलियों से भूना, देखें वारदात की CCTV फुटेज
 

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना

यह घटना रविवार रात की है। मृतक राकेश ने करीब 7:50 बजे घर से थोड़ी दूरी पर स्कूटी रोकी। तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश सामने आ गए। एक बदमाश ने पिस्टल दिखाते हुए राकेश से रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की। उन्होंने विरोध किया तो एक बदमाश ने गोली चला दी। ये गोली उनके सीने में जा लगी और वे गिर पड़े और मौके पर ही राकेश की मौत हो गई।   

 

Image result for दिल्ली: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी को गोलियों से भूना, देखें वारदात की CCTV फुटेज

Created On :   14 May 2018 2:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story