विजय माल्या केस : ब्रिटेन की जज ने कहा भारतीय बैंकों ने तोड़े कर्ज देने के नियम

Vijay Mallya case: Britains Judge said Indian banks breaks rule
विजय माल्या केस : ब्रिटेन की जज ने कहा भारतीय बैंकों ने तोड़े कर्ज देने के नियम
विजय माल्या केस : ब्रिटेन की जज ने कहा भारतीय बैंकों ने तोड़े कर्ज देने के नियम

डिजिटल डेस्क, लंदन। शुक्रवार को भारत के शराब व्यापारी विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले में लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रहे। सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की न्यायाधीश ने कहा कि माल्या की की किंगफिशर एयरलाइन्स को कर्ज देने में भारतीय बैंकों ने नियमों का पालन नहीं किया है और यह बात बंद आंखों से भी साफ़ नजर आती है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एम्मा आर्बथनॉट ने पूरे मामले को "खांचे जोड़ने वाली पहेली" (जिग्सॉ पज़ल) कि तरह बताते हुए कहा कि इस केस पर फैसला करने से पूर्व ढेर सारे सबूतों को आपस में जोड़ कर तस्वीर बनानी होगी। बता दें यूके की अदालत में चल रहे इस कसे में अगर माल्या पर लगे 9,000 करोड़ रुपये की कुल राशि और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं के आरोप साबित होते हैं तो उन्हें भारत को प्रत्यर्पित किया जा सकता है। 

650,000 पाउंड के बॉन्ड जमानत पर जेल से बाहर हैं माल्या 


सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि अब वह इसे कुछ महीने पहले की तुलना में ‘ज्यादा स्पष्ट" तौर पर देख पा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि बैंकों ने (कर्ज मंजूर करने में) अपने ही दिशानिर्देशों की अवहेलना की। एम्मा ने भारतीय अधिकारियों को इस मामले में शामिल कुछ बैंक कर्मियों के पर लगे आरोपों को समझाने के लिए ‘आमंत्रित’ किया और कहा कि यह बात माल्या के खिलाफ ‘षड्यंत्र’ के आरोप की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बता दें इससे पहले जनवरी में अदालत ने शराब उद्योगपति विजय माल्या की जमानत को 2 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। पिछले साल अप्रैल में, माल्या को एक प्रत्यर्पण वारंट पर स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वह 650,000 पाउंड के बॉन्ड जमानत पर बाहर आए हैं। हालांकि वह शुक्रवार को अदालत में पेश होने के लिए बाध्य नहीं थे, फिर भी वह अदालत में पेश हुए। 

Created On :   17 March 2018 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story