प्रदर्शन कर रहीं BHU की छात्राओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी BHU में प्रर्दशन कर रहे छात्र-छात्राओं पर शनिवार देर रात वीसी हाउस के सामने पुलिस ने लाठीचार्ज किया। गौरतलब है कि छात्राएं मेन गेट पर बैठकर प्रर्दशन कर रही थीं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गेट से बलपूर्वक हटाया।
यह घटना उस समय हुई जब छात्राएं वीसी से मिलने के लिए उनके आवास पर जा रही थीं। तभी सुरक्षा कर्मियों से उनकी झड़प हुई। पुलिस के इस शर्मिंदगी भरे काम से मीडियाकर्मी समेत कई छात्र घायल हो गए हैं और कई की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। छात्राओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है और रात 3.30 बजे आईजी, कमिश्नर और डीएम ने बीएचयू के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी के साथ बैठक की।
गेट पर प्रदर्शन
बवाल तब शुरू हुआ जब पुलिस प्रशासन की टीम बीएचयू के मेन गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को हटाने पहुंची। छात्र-छात्राओं के विरोध करने पर पुलिस बलों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। खबर है कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए हवाई फायरिंग भी की।
1500 जवान कैंपस में तैनात
प्रदर्शन को देखते हुए बीएचयू कैंपस को 2 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है। वहीं छात्राओं का कहना है कि प्रदर्शन जारी रहेगा। पूरे कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और पीएसी के करीब 1500 जवान कैंपस में तैनात किए गए हैं।
क्यों हो रहा है प्रदर्शन?
बनारस हिंदू विश्विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई थी। छेड़खानी की घटनाओं के विरोध में बीएचयू की छात्राएं पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शन कर रही छात्राएं कुलपति से आश्वासन की मांग कर रही हैं।
Created On :   24 Sept 2017 8:20 AM IST