..जब 27000 फीट की ऊंचाई पर आमने-सामने आए दो विमान

Vistara flight and iAir India aircraft came face to face
..जब 27000 फीट की ऊंचाई पर आमने-सामने आए दो विमान
..जब 27000 फीट की ऊंचाई पर आमने-सामने आए दो विमान

डिजिटल डेस्क,मुंबई। 7 फरवरी को 27 हजार फीट की ऊंचाई पर उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब दो विमान आमने-सामने आ गए। इस दौरान विमान में सैकड़ों लोग मौजूद थे। एक-दूसरे के अपोजिशन में तेजी से उड़ रहे दोनों विमान  कुछ सेकंड के अंतर से आपस में टकराने से बच गए।

बताया जा रहा है कि 7 फरवरी (बुधवार) विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट इतनी कम ऊंचाई पर आ गई कि यह वो एयर इंडिया के सामने आ गई। बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATP) ने विस्तारा के पायलट्स को 27,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ने के लिए कहा था। उसी दौरान  एयर इंडिया एयरबस A-319 मुंबई से भोपाल फ्लाइट नंबर- AI- 631 के रूप में 27,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

रात करीब आठ बजे दोनों विमान एक दूसरे के सामने आ गए। उस वक्त विस्तारा की फ्लाइट में 152 यात्री सवार थे। इस दौरान जब दोनों फ्लाइट्स के बीच की दूरी करीब 100 मीटर रह गई तो दोनों प्लेन के कॉकपिट में अलार्म बज गया और किसी तरह दोनों पायलट फ्लाइट्स को टकराने से बचा लिया।

वहीं इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विस्तरा के दो पायलटों से पूछताछ की है। इस मामले पर विस्तारा के सूत्रों का कहना है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATP) ने पायलट्स को 27,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ने के लिए कहा था। इसीलिए उन्होंने गलती से ऐसा नहीं किया। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि  इससे पहले 28 जनवरी को इंडिगो और एमिरेट्स की फ्लाइट्स भी इसी तरह दोनों के बेहद करीब आ गईं थीं और टकराने से बच गईं। यह मामला भी मुंबई के आसपास ही हुआ था। 

Created On :   11 Feb 2018 11:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story