दिल्ली हिंसा मामले में हाईकोर्ट पहुंचीं वृंदा करात
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। वामपंथी नेता वृंदा करात ने दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तारी के दौरान सीआरपीसी के प्रावधानों और प्रक्रियाओं का अनुपालन करने के संबंध में केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश देने की मांग के साथ शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।
करात ने उत्तरपूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में दर्ज प्राथमिकी को दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग करते हुए कोर्ट से निर्देश देने का आग्रह किया है।
करात ने याचिका में कहा, प्राथमिकी की प्रतियां, रिमांड के आवेदन, गिरफ्तारी के आदेश और गिरफ्तारी के आधार और चार्जशीट की प्रतियों को आरोपियों के परिवारों और वकील को ई-मेल/व्हाट्सएप/पोस्ट के माध्यम से सप्लाई करने का निर्देश दें।
फरवरी में नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प के बाद दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 53 लोग मारे गए थे।
Created On :   9 May 2020 6:00 PM IST