दिल्ली में अगले सप्ताह गहरा जाएगा जल संकट? संसद-राष्ट्रपति भवन की आपूर्ति पर भी पड़ेगा असर

water crisis in Delhi next week, will effect VIP areas of the city
दिल्ली में अगले सप्ताह गहरा जाएगा जल संकट? संसद-राष्ट्रपति भवन की आपूर्ति पर भी पड़ेगा असर
दिल्ली में अगले सप्ताह गहरा जाएगा जल संकट? संसद-राष्ट्रपति भवन की आपूर्ति पर भी पड़ेगा असर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले सप्ताह से पानी का संकट गहराने की आशंका को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें हरियाणा से पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए हस्तक्षेप की मांग की गई है। केजरीवाल ने कहा है कि हरियाणा 21 मई के बाद पानी की सप्लाई कम कर सकता है। अगर, ऐसा हुआ तो चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी प्रभावित होगा। इसका असर आम लोगों के साथ-साथ एनडीएमसी में वीआईपी एरिया पर भी पड़ेगा। एनडीएमसी वीआईपी एरिया में राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, दूतावासों समेत रेलवे स्टेशन और अस्पतालों में भी पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।  

जरूरी कदम उठाएं एलजी - केजरीवाल 


सीएम ने एक बार फिर से इस संबंध में एलजी को भी पत्र लिखा है और अपील की है कि इस समस्या के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। पीएम को लिखे पत्र में सीएम ने बताया है कि हरियाणा से 1996 से 1133 क्यूसेक पानी मिलता रहा है। 22 साल में पहली बार हरियाणा ने पानी पर दिल्ली के अधिकार का विरोध किया और दिल्ली को आंशिक रूप से पानी की सप्लाई रोक दी थी। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की और कोर्ट ने हरियाणा को निर्देश दिया था कि 21 मई तक पानी की सप्लाई बाधित न हो। 

पानी की कमी से पैदा हो जाएगी अराजकता 


कोर्ट ने दिल्ली सरकार को अपर यमुना रिवर बोर्ड में अप्रोच करने को कहा था और सरकार ने बोर्ड में ऐप्लिकेशन फाइल कर दी है, लेकिन अंतिम फैसला होने में समय लगेगा। केजरीवाल ने आशंका जताई की है कि सोमवार के बाद हरियाणा पानी की सप्लाई कम कर सकता है। ऐसा हुआ तो दिल्ली में पानी की कमी हो जाएगी। जिसके बाद यहां अराजकता की स्थिति पैदा हो जाएगी। केजरीवाल ने पीएम से अपील की कि वे अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए हरियाणा को पहले की तरह समान मात्रा में पानी की आपूर्ति जारी रखें। 

एक बार फिर एलजी को याद दिलाया 


सीएम एक बार फिर एलजी को भी पत्र लिखा है। कहा है कि अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। इस समस्या से बचने के लिए तुरंत कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने लिखा अगर हरियाणा की ओर से कोई जवाब नहीं आता तो एलजी इस मुद्दे पर पीएम से बात कर मामले में उनके दखल की मांग करें। सीएम ने एलजी को लिखा है कि पानी की आपूर्ति के मुद्दे पर उन्होंने 10 मई को नोट भेजा था। अपील की थी कि एलजी केंद्र और हरियाणा सरकार से बात करें। 17 मई को फिर से लेटर लिखा और गुरुवार की रात फोन पर मेसेज भी भेजा लेकिन अब तक उन्हें एलजी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।  

एलजी ने किया साथ देने का वादा 


उप-राज्यपाल ने कहा वह पर्याप्त पानी की आपूर्ति के हल के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की पहल पर सवाल भी उठाया। एलजी ने कहा यह एक गंभीर मामला है। इस पर आप मुझसे पहले चर्चा करते तो बेहतर होता। आपने बिना किसी कारण धरना देने में अपना समय बर्बाद कर दिया। हालांकि, एलजी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली में पर्याप्त पानी की सप्लाई करने के लिए हस्तक्षेप करने को कहा है। 

Created On :   19 May 2018 10:39 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story