- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- west bengal bjp called bandh Smriti Irani and Prakash Javadekar on killings of BJP workers
दैनिक भास्कर हिंदी: प. बंगाल: कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी ने बुलाया बंद, ममता पर निशाना
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी ने आज (रविवार ) को बंद बुलाया है। बीजेपी ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) से कराने की मांग की है। वहीं पार्टी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल की ममता सरकार को नाकाम करार दिया है। ममता सरकार ने फिलहाल घटना की जांच CID को सौंप दी है। कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रकाश जावड़ेकर भी बंगाल सरकार पर वार कर चुके हैं।
Distressed to know about yet another killing of BJP karyakarta Dulal Kumar in Balrampur, West Bengal. This continued brutality and violence in the land of West Bengal is shameful and inhuman. Mamata Banerjee’s govt has completely failed to maintain law and order in the state. pic.twitter.com/jrA1prcs91
— Amit Shah (@AmitShah) June 2, 2018
We received postmortem reports, which states 'death due to asphyxia, hanging ante mortem&suicidal ingestion'. We're taking formal action. Other case (Trilochan Mahato) is heading in right direction too. State govt has handed it over to CID: Purulia SP Akash Magharia #WestBengal pic.twitter.com/P9EL7jAdWK
— ANI (@ANI) June 3, 2018
स्मृति ईरानी का बयान
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और आगामी चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए हो रहे गठबंधन को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। स्मृति ईरानी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता बीजपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। वहीं गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा अपना वजूद बचाने के लिए सभी विपक्षी दल एक हुए हैं क्योंकि उनमें अकेले लड़ने का दम नहीं है।
Ruling party in West Bengal is a part of consolidated opposition which's fighting against PM Modi. As a result they're indulging in targeted killings of BJP workers. Govt there has failed to maintain law & order & isn't able to deliver justice to families of victims: Smriti Irani pic.twitter.com/X8iBUATNCo
— ANI (@ANI) June 2, 2018
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या एक साजिश
दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ये बातें गुजरात के अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर राज्य की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या यह दर्शाती है कि राज्य सरकार विपक्ष के साथ मिलकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ साजिशन काम कर रही है। राज्य सरकार जानबूझकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने से भी नहीं चूक रही। ईरानी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही है।
They're struggling for survival. The coming together of several parties against the BJP is a backhanded compliment to PM Modi, which shows that they can't win on their on: Union Minister Smriti Irani on opposition parties forming alliance against BJP in upcoming general elections pic.twitter.com/qeqoWiqqLB
— ANI (@ANI) June 2, 2018
विपक्ष में अकेले लड़ने का दम नहीं
गठबंधन को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा विपक्षी पार्टियों को अपना वजूद बचाए रखने के लिए इतनी जद्दोजहद करनी पड़ रही है और सबको एक होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, देश की जनता के लिए विपक्ष ये भी संकेत दे रहा है कि, अब उनमें इतना दम नहीं है कि वो अकेले ही अपनी विचारधारा, पॉलिसी और नेतृत्व के बल पर जनता का दिल जीत सकें। विपक्ष का एकजुट होना कहीं न कहीं मोदी जी की पॉपुलैरिटी का बड़ा संकेत देता है, साथ ही ये संकेत भी है कि विपक्ष में अकेले लड़ने का दम नहीं है।
So far 19 BJP workers have been killed. Recent killings in #WestBengal are inhuman. We condemn this political murder&murder culture. People of the state will teach a lesson to those who indulge in such acts. Political murder has no place in democracy: Prakash Javadekar (02.06.18) pic.twitter.com/c557a9JU3x
— ANI (@ANI) June 2, 2018
लोकतंत्र में राजनीतिक हत्या का कोई स्थान नहीं
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी बयान दिया है। जावड़ेकर ने कहा पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पूरी तरह राजनीति से प्रेरित थी। पहले भी 19 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा जा चुका है। हाल ही में पश्चिम बंगाल में जो हत्या हुई वो मानवता को झकझोरने वाली है। ममता सरकार पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने इन हत्याओं को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। जावड़ेकर ने कहा है बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को स्वीकार नहीं किया जा सकता। ये हत्याएं अमानवीय हैं। उन्होंने ये भी कहा राज्य के लोग ही ऐसे कार्यो में शामिल होने वाले लोगों को सबक सिखाएंगे। लोकतंत्र में राजनीतिक हत्या का कोई स्थान नहीं है।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय को मिला बेस्ट फिजियो रिसर्च एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी अवार्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल को हाल ही में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी कांफ्रेंस फिजियो एक्सिलेंस 2023 में ‘‘बेस्ट फिजियो रिसर्च एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड हुजूर से निर्वाचित विधायक माननीय श्री रामेश्वर शर्मा जी के हाथों विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अविनाश सिंह ने लिया। इस मौके पर डॉ. अविनाश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है। यह अवार्ड हमें और हमारे विद्यार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में नये आयाम रचने के लिये सदैव प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अविनाश को ‘बेस्ट एकेडीमिशियन अवार्ड’, डॉ. मेघा सिंह एवं डॉ. भारती डेहरिया को ‘सिग्निफिकेंट कन्ट्रीब्यूशन अवार्ड’ एवं डॉ. रीता आर्या को ‘यंग अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस कांफ्रेंस में 24 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं ने 600 से अधिक शोधार्थियों से अपने अनुभव साझा किये।
विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वदी वत्स, कुलपति डॉ. ब्रम्हप्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभाग को बधाई दी।
भोपाल: सेक्ट कॉलेज की एनएसएस यूनिट का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेक्ट महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नरेला हनुमंत में किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस में स्वयंसेवकों ने सुबह उठकर प्रभात फेरी की, उसके पश्चात योग व्यायाम और पीटी करके शारीरिक स्वास्थ्य और रन फॉर यूनिटी करके परियोजना कार्य किया। परियोजना कार्य में ग्राम में भ्रमण कर प्रत्येक व्यक्तियों से बात की और गांव की समस्या को जाना। फिर आसपास की साफ सफाई करते हुए बौद्धिक सत्र के दौरान माननीय मुख्य अतिथि आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर सुमित मल्होत्रा द्वारा छात्र एवं छात्राओं को जीवन में मैनेजमेंट और लाइफ को कैसे बैलेंस पर वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि लाइफ में प्रत्येक चीज की क्या वैल्यू होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा अलग-अलग संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और प्रथम द्वितीय और तृतीय दिवस में बच्चों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से सीखा।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल वेब कॉन्फ्रेन्स का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं विधि संकाय और गुरूकुल कांगडी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय इंटरनेशनल वेब कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। वेब कॉन्फ्रेन्स ग्लोबल ट्रेंडस इन मार्डन एजूकेशन विषय पर आधारित थी। इस अवसर पर डॉ. कल्याना चक्रवर्थी, विजीटिंग प्रोफेसर, लाईफ स्किल्स कोच एंड फॉउन्डर चेयरमेन- के.ए.एस.एस, हैदराबाद, प्रो. अली अल इस्सा, फुल प्रोफेसर ऑफ क्रिटिकल एप्लाइड लिंग्युस्टिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ करिकुलम एंड इंस्ट्रक्शन, कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सुल्तान कबूस, यूनिवर्सिटी सल्तनत ऑफ ओमान, प्रो. जी. दामोदर, कुलपति, चैतन्य डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, वारंगल, डॉ. जोसेफ डिसेना दयाग, फेकल्टी, फिलीपींस, सेंटर फॉर प्रिपरेटरी स्टडीज, एस.क्यू.यू और डॉ. किरण मिश्रा, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय आरएनटीयू विशेषरुप से सम्मिलित हुए।
प्रथम दिवस के मौके पर डॉ. कल्याना चक्रवर्थी ने कहा कि शिक्षक वेबीनार में अपने श्रेष्ठ शोध कार्य को प्रस्तुत करते हैं। अतः यहां यह आवश्यकता है कि अपने शोधकार्य को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर संरक्षित किया जाये जिससे अन्य पाठक लाभान्वित हो सकें। वहीं प्रो. अली अल इस्सा ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में शोध विद्वानों द्वारा शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया।
द्वितीय दिवस पर प्रो. जी. दामोदर ने कोर्स डिजाइन एवं डिजीटल मटेरियल्स पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होने कक्षा कक्ष में उपयोग होने वाले सभी डिजीटल मटेरियल्स की चर्चा की। साथ-ही-साथ उन्होंने सामान्य शिक्षक और अच्छे शिक्षकों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. जोसेफ डिसेना दयाग ने नवीनतम सॉफ्टवेयर एवं तकनीकों पर अपने विचार साझा किये।
इस दौरान शोधार्थियों द्वारा शोधपत्रों को प्रस्तुत किया गया। प्रो. (डॉ.) ब्रजेश कुमार शर्मा, आरएनटीयू ने कॉन्फ्रेन्स के क्रियाकलापों को संक्षेप में प्रस्तुत किया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इन दोनों दिवसों में 70 शोधपत्र प्राप्त हुए। उनमें से 30 शोधपत्रों को प्रस्तुतीकरण के लिये चयन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डॉ. नाईस जमीर, विभागाध्यक्ष, विधि संस्था ने वेब कॉन्फ्रेन्स में सम्मिलित शिक्षकों, शोध विद्वानों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. किरण मिश्रा, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय आरएनटीयू ने कॉन्फ्रेन्स के सभी मुद्दों पर प्रकाष डाला। डॉ. रेखा गुप्ता, प्राध्यापक, शिक्षा विभाग आरएनटीयू ने कॉन्फ्रेन्स में सहयोग प्रदान किया। अंत में डॉ. पूजा चतुर्वेदी, प्राध्यापक, प्रबंधन संकाय एवं उप कुलसचिव (अकादमिक) और डॉ. नीलेश शर्मा, प्राध्यापक एवं अधिष्ठाता, विधि संस्था आरएनटीयू ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद प्रस्तुत किया।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: BJP के साथ गठबंधन कर शिवसेना कर रही पश्चाताप, स्मृति ईरानी की सभा में कुर्सियां खाली
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: शपथ ग्रहण समारोह में भड़कीं ममता बनर्जी, DGP को लगाई फटकार
दैनिक भास्कर हिंदी: ममता का दामन थाम सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: नेशनल अवॉर्ड विवाद: विजेताओं ने कहा स्मृति ईरानी के हाथों नहीं लेंगे अवॉर्ड