तमिलनाडु के CM का बच्चों को ये कैसा तोहफा, Video वायरल
डिजिटल डेस्क, तमिलनाडु। देश में वोट बटोरने के लिए राजनेता सारी हदें पार करने को तैयार रहते हैं, लेकिन वोट बैंक के लिए वो मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ेंगे, शायद ही ऐसा किसी ने सोचा होगा। कहीं बच्चों से दिखावे का प्यार, गरीबों से हमदर्दी, तो कहीं दुर्घटना के शिकार किसी व्यक्ति के घर जा कर उनके परिजनों को झूठी दिलासा। ऐसे कई उदाहरण हैं जब राजनेताओं ने अपने कारनामों से खुद को और राजनीति को बदनाम किया है। जी हां, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी का है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सीएम पलानीस्वामी निशाने पर आ गए हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मात्र 10 गिफ्ट को 200 बच्चों में बांटा यह कारनामा उन्होंने कैसे किया यह वीडियो देखिए pic.twitter.com/OYFSlh9z4l
— Jitendra pratap singh (@jpsin1) March 8, 2018
वीडियो में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के.पलानीस्वामी एक समारोह के दौरान बच्चों को गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने जो तरीका अपनाया वो अजीब था। समारोह में लगभग 200 बच्चे उपहार लेने के लिए मौजूद थे और गिफ्ट सिर्फ 10 थे। ऐसे में मुख्यमंत्री साहब की टीम ने सबकी सोच से हटकर, अलग और अनोखा उपाय निकाला। उन्होंने एक हाथ से गिफ्ट दिया और दूसरे से वापस भी ले लिया और वही उपहार अगले बच्चे को थमा दिया। इतना ही नहीं पहले बच्चे जिनसे गिफ्ट वापस लिए गए उन्हें दूसरे दिन गिफ्ट देने की तसल्ली भी दी। किसी राज्य के मुखिया द्वारा किए गए इस कारनामे ने लोगों को आश्चर्य में डाल जिया है। वहीं घटना के वीडियो से सोशल मीडिया पर सीएम की निंदा भी शुरू हो गई है।
Created On :   15 March 2018 10:27 AM IST