मुलायम के सवाल पर संसद में फैला सन्नाटा और फिर खूब लगे ठहाके

which of the MPs do not suppress their wife, raise their hands : Mulayam Singh
मुलायम के सवाल पर संसद में फैला सन्नाटा और फिर खूब लगे ठहाके
मुलायम के सवाल पर संसद में फैला सन्नाटा और फिर खूब लगे ठहाके

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने एक ऐसा सवाल किया कि पहले तो पूरा सदन चुप्पी साध गया और फिर जमकर ठहाके लगने लगे। दरअसल मुलायम सिंह गौरक्षा के नाम पर लोगों की पीट-पीट कर हो रही हत्या का मामला सदन में उठा रहे थे। वे कह रहे थे कि देश में यह बेहद बुरी स्थित बनी हुई है। सबसे पहले अत्याचार और उत्पीड़न की शुरूआत परिवार से होती है, महिलाओं को दबाया जाता है, पत्नियों पर अत्याचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में सदभाव कायम करने के लिए सबसे पहले परिवार में सदभाव कायम करने की जरूरत है और इसके लिए पत्नियों पर अत्याचार बंद करने की शपथ ली जानी चाहिए। उन्होंने सदस्यों से लोकसभा में ऐसी शपथ लेने का आह्नवान भी किया।

मुलायम सिहं ने इसके बाद पूछा कि आप में से कौन-कौन सांसद अपनी पत्नी को दबा कर नहीं रखते, हाथ खड़े करें। इस पर जब किसी सदस्य ने हाथ खड़ा नहीं किया तो मुलायम बोले कि देख लीजिए, जब सदन में यह स्थिति है तो देश में क्या हाल होगा। कुछ देर बाद भाजपा के केवल एक सांसद ने हाथ खड़ा किया। इस पर मुलायम बोले कि अच्छी बात है कि आप अपनी पत्नी को दबा कर नहीं रखते। इस पर पूरे सदन में खूब ठहाके लगे।

मुलायम सिंह सदन में नियम-193 के तहत देश में अत्याचारों और भीड़ द्वारा हिंसा में जान से मारने की कथित घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, " समाज में धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्रवाद के नाम पर भेदभाव और हिंसा होती है और जहां तक आदमी, औरत की बात है तो समाज में औरतों पर सबसे ज्यादा अत्याचार होता है। समाज की हिंसा की शुरूआत परिवार से होती है और इसे रोका जाना चाहिए।"

Created On :   1 Aug 2017 12:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story