मोहन भागवत हैं कौन ये कहने वाले कि अयोध्या में मंदिर बनेगा? : असदुद्दीन ओवैसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले एआईएमआईएम के हेड असदुद्दीन ओवैसी ने RSS चीफ मोहन भागवत को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि मोहन भागवत कौन होते हैं यह बताने वाले कि अयोध्या में मंदिर ही बनेगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। वो कोई चीफ जस्टिस हैं क्या? बता दें कि RSS चीफ मोहन भागवत ने कर्नाटक में एक सभा के दौरान कहा था कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा।
ओवैसी ने कहा, मोहन भागवत किस अधिकार से कह रहे हैं कि राम मंदिर अयोध्या में बनेगा। मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में है। क्या मोहन भागवत चीफ जस्टिस हैं? वो कौन हैं?
ओवैसी ने आरोप लगाया कि मुसलमानों की "अनदेखी" हो रही है
असदुद्दीन ओवैसी ने इसे पहले आरोप लगाया था कि दोनों बड़े दल कांग्रेस और बीजेपी केवल गुजरात के लिए देश को जातियों में बांट रहे हैं। यह दोनों दल बस गुजरात में "जातिवादी राजनीति" कर रहे हैं और वहां मुसलमान समुदाय की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा, "सभी मंदिर जा रहे हैं। सभी लिख रहे हैं कि मैं हिन्दू हूं, मैं ब्राह्मण हूं। लेकिन यदि आदिवासियों के बाद कोई सर्वाधिक पिछड़ा है तो वह मुस्लिम है।" ओवैसी ने कहा, "लेकिन कोई आवाज नहीं उठ रही। पटेलों को उनका नेता मिल गया है। दलितों को उनका नेता मिल गया है। यदि बिना नेता के कोई समुदाय है तो वो हम हैं।"
यूपी निकाय चुनाव के लिए हम जिम्मेदार नहीं
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत और कांग्रेस और सपा की हार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा था कि इनकी हार के लिए हमको जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। लेकिन मैं कहूंगा कि अगर उनमें दम होता तो वो हारते नहीं। इसमें हमे जिम्मेदार ठहराने की कोई जरूरत नहीं। बता दें कि यूपी निकाय चुनावों में पहली बार उतरी एआईएमआईएम ने अपना खाता खोल लिया है। इन चुनावों में जनता ने पार्टी के 12 निगम पार्षद चुने। इसके साथ ही 4 नगर पालिका परिषद सदस्य भी निर्वाचित हुए। इसके अलावा एक नगर पंचायत अध्यक्ष और 3 नगर पंचायत सदस्य भी चुने गए।
सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान
बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा और यह भक्तों के लिए अगली दीपावली तक खुल जाएगा। मुंबई में शनिवार को आयोजित "रामराज्य" विषय पर आयोजित एक व्याख्यान में उन्होंने भाषण देते हुए कहा था कि, "हम आने वाली दीपावली राम मंदिर में ही मनाएंगे।" ये कोई पहली बार नहीं जब सुब्रमण्य स्वामी ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया हो। इस पहले भी मंदिर निर्माण को लेकर वो कई बयान दे चुके हैं।
स्वामी ने बोला, जहां तक है कि अयोध्या में अगले साल अक्टूबर तक राम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो जाए क्योंकि सब कुछ तैयार है और निर्माण कार्य के लिए सारा सामान पहले ही बना लिया गया है। इनको सिर्फ आपस में स्वामी नारायण मंदिर की तरह जोड़ने की जरूरत है।
मोहन भागवत- अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा
25 नवंबर को RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर राम जन्म भूमि पर ही बनेगा, उन्हीं पत्थरों से बनेगा और उन्हीं लोगों की अगुवाई में बनेगा जो पिछले 20-25 साल से इसका झंडा लेकर चल रहे हैं। कर्नाटक के उडुपी में धर्मसंसद के दौरान भागवत ने कहा था कि राम जन्म भूमि पर कोई और ढांचा नहीं बनाया जा सकता है, वहां सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा और बहुत जल्द उस पर भगवा झंडा भी लहराएगा।
Created On :   4 Dec 2017 11:47 AM IST