प्रधानमंत्री चीन का समर्थन क्यों कर रहे, भारत का क्यों नहीं : राहुल
नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और आरोप लगाया कि भारत अपनी जमीन वापस लेने के लिए बातचीत कर रहा है, जबकि प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से चीन के दावे समर्थन कर रहे हैं।
राहुल ने ट्वीट किया, चीन ने हमारी जमीन ले ली। भारत उसे वापस लेने के लिए बातचीत कर रहा है। चीन कहता है कि यह भारत की जमीन नहीं है। प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से चीन के दावे का समर्थन कर दिया है। प्रधानमंत्री चीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं और भारत व हमारी सेना का क्यों नहीं?
इसके पहले राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा, चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया। प्रधानमंत्री ने उसके रुख को स्वीकार कर कि उसने भारत की जमीन पर कब्जा नहीं किया है, हमारी स्थिति को नष्ट कर दिया और हमारी सेना के साथ धोखा किया। चीन को हमारी जमीन पर अस्वीकार्य कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
राहुल ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सबकुछ किए जाने की जरूत है कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है।
Created On :   23 Jun 2020 10:30 PM IST