पत्नी ने कफील खान की जान को खतरा बताया

Wife calls Kafeel Khans life in danger
पत्नी ने कफील खान की जान को खतरा बताया
पत्नी ने कफील खान की जान को खतरा बताया
हाईलाइट
  • पत्नी ने कफील खान की जान को खतरा बताया

गोरखपुर, 1 मार्च (आईएएनएस)। निलंबित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान की पत्नी शबिस्ता खान ने पति की जान को खतरा बताया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को लिखे पत्र में, शबिस्ता ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए मथुरा जेल में बंद अपने पति के लिए सुरक्षा की मांग की है।

शबिस्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) और महानिदेशक (जेल) व अन्य को लिखे पत्र में कहा, मेरे पति को जेल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।

शबिस्ता ने कहा कि उन्होंने जेल में पति की जान को खतरा होने की आशंका जताई है और पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है।

उन्होंने यह भी मांग की कि उनके पति को सक्रिय अपराधियों से दूर रखा जाए और आम कैदियों के साथ रखा जाए।

Created On :   1 March 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story