भाजपा ने कहा, सब सहमत हों तो हम भी बैलेट पेपर से चुनाव के लिए तैयार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराये जाने की विपक्ष की मांग पर अब भाजपा भी सहमति जताती नजर आ रही है। दरअसल कांग्रेस ने दिल्ली में आयोजित अपने 84 वें महाधिवेशन के दौरान चुनाव आग्रह से बैलट पेपर से चुनाव कराने की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का आग्रह किया है। कांग्रेस कहा कि ऐसा करने से चुनाव की प्रक्रिया में लोगों की विश्वसनीयता बढ़ेगी। इस संबंध में बीजेपी ने कहा है कि यदि सभी दल सहमत हों तो हम भी बैलट पेपर से चुनाव कराने पर विचार कर सकते हैं।
राष्ट्रीय महासचिव राम माधव का बयान
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि यदि सभी दलों के बीच सहमति बनती है तो भविष्य में ईवीएम की बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराये जाने पर विचार किया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, "मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहूंगा कि बैलट पेपर की बजाय इलेक्ट्रॉनिंग वोटिंग मशीन से चुनाव कराए जाने का फैसला बड़े स्तर पर सहमति बनने के बाद ही लिया गया था। अब यदि प्रत्येक पार्टी यह सोचती है कि हमें बैलट पेपर पर लौट वापस लौट जाना चाहिए तो हम भी इस पर विचार कर सकते हैं।"
राजनीतिक दलों ने EVM पर उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने EVM पर सवाल उठाए थे। यहां तक कि समाजवादी पार्टी ने फूलपूर और गोरखपुर उपचुनावों में जीत के बाद भी EVM पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यदि बैलट पेपर से चुनाव कराए जाते तो जीत का अंतर और भी ज्यादा होता। आम चुनाव 2014 के बाद उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनाव हुए जिसके बाद कई दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाये। यहां तक कि गुजरात के चुनाव में भी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल समेत कई लोगों ने ईवीएम को भाजपा की जीत का कारण बताया था।
Created On :   18 March 2018 1:35 PM IST