क्या पुलिस सभी विश्वविद्यालयों में ऐसे ही घुसेगी : जामिया कुलपति

Will police enter all universities like this: Jamia Vice Chancellor
क्या पुलिस सभी विश्वविद्यालयों में ऐसे ही घुसेगी : जामिया कुलपति
क्या पुलिस सभी विश्वविद्यालयों में ऐसे ही घुसेगी : जामिया कुलपति

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति (जेएमआई) नजमा अख्तर ने सोमवार को सवाल किया कि क्या पुलिस देश के सभी विश्वविद्यालयों में ऐसे ही प्रवेश करेगी?

उन्होंने कहा, पुलिस ने जामिया के पुस्तकालय में बिना इजाजत प्रवेश कर वहां बैठे विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

कुलपति ने कहा कि हमने पुलिस से गेट के बाहर बैरिकेड नहीं लगाने का आग्रह किया।

नजमा अख्तर ने पुलिस द्वारा विश्वविद्यालय में प्रवेश किए जाने और तोड़फोड़ व लाठीचार्ज के इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

कुलपति ने इसके साथ ही विद्यार्थियों से कहा, अफवाहों पर ध्यान न दें, हमारे पास तथ्य हैं। जामिया इसका समर्थन नहीं करता है, यह असहनीय है।

जामिया के रजिस्ट्रार के अनुसार, दिल्ली पुलिस बदमाशों की पहचान करने में विफल रही। उन्होंने कहा, आरोपी भाग गए और छात्रों को इसके बजाए पीटा गया, जिसके चलते उन्हें चोट लगी।

Created On :   16 Dec 2019 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story