सर्दियां आ गईं हैं लेकिन उप्र के स्कूली बच्चों को नहीं मिलीं स्वेटर

Winters have arrived, but school children in UP did not get sweaters
सर्दियां आ गईं हैं लेकिन उप्र के स्कूली बच्चों को नहीं मिलीं स्वेटर
सर्दियां आ गईं हैं लेकिन उप्र के स्कूली बच्चों को नहीं मिलीं स्वेटर
हाईलाइट
  • सर्दियां आ गईं हैं लेकिन उप्र के स्कूली बच्चों को नहीं मिलीं स्वेटर

लखनऊ, 8 नवंबर (आईएएनएस)। सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में केवल 2.24 फीसदी बच्चों को ही स्वेटर दिए गए हैं।

वैसे तो योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बच्चों को स्वेटर बांटने की समय सीमा 31 अक्टूबर निर्धारित की थी, लेकिन अभी तो 30 जिलों में स्वेटर खरीद की प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है। अब राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

एक सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार, कुल छात्रों में से केवल 2.24 प्रतिशत को ही सर्दियों के मौसम से पहले स्वेटर मिले हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है, यह भी तब है जब स्वेटर बांटने के लिए 31 अक्टूबर की समय सीमा तय की गई थी। इसके बाद एक हफ्ता और गुजर चुका है लेकिन केवल 18 जिलों में ही स्वेटर बंटने शुरू हो पाए हैं। इसमें भी केवल हाथरस और प्रयाग में ही 100 फीसदी वितरण हुआ है।

कुल 1.59 करोड़ छात्रों को स्वेटर बांटना है और 3.56 लाख को स्वेटर मिले हैं। 30 जिलों में तो खरीद प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है।

राज्य के स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा, सरकार ने अब इस मामले में सभी जिलों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है, अन्यथा कार्रवाई होगी।

निर्देशों के मुताबिक आकार और लागत को ध्यान में रखते हुए स्वेटर खरीदे जाने हैं और यह सुनिश्चित करना है कि हर स्वेटर की कीमत 200 रुपये से ज्यादा न हो। बता दें कि पिछले साल भी है अधिकांश छात्रों को बिना स्वेटर के ही स्कूल जाना पड़ा था।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   8 Nov 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story