Woman killed, 3 soldiers injured in Pakistan firing along LoC in Poonch

डिजिटल डेस्क, जम्मू। पाकिस्तान की तरफ से पिछले 24 घंटे में पुंछ में हुई गोलाबारी में एक नागरिक की मौत हो गई। वहीं तीन जवान घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के राजस्व मंत्री अब्दुल रहमान विरी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। नेशनल कांफ्रेंस के विधायक मियां अल्ताफ अहमद और अन्य विधायकों द्वारा हालिया सीमा-पार गोलीबारी से हुई जान-माल की हानि के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने विधानसभा में बताया कि गुरुवार शाम चार बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में गोलाबारी शुरू की। यहां भारतीय सेना के 22 सिख रेजिमेंट तैनात हैं।

पाकिस्तानी गोलाबारी की शिकार हुई महिला का नाम जैनब बी (45) है जो कि बालनोई की रहने वाली है। वहीं तीन जवान हवलदार लखविंदर सिंह, हवलदार बलवीर सिंह और लांस नायक चंद्रदीप सिंह घायल हो गए। विरी ने बताया कि गोलपुर और बालाकोट सेक्टर से भी गोलीबारी की खबर आई है। हालांकि यहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मंत्री ने बताया कि पुंछ में जिला प्रशासन जान-माल की हानि को रोकने के लिए कदम उठा रहा हैं।

2014 से अब तक 275 जवान शहीद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर आए दिन सीजफायर वॉयलेशन किया जा रहा है, जिसमें 2014 से अब तक 275 जवान शहीद हो चुके हैं। 2014 में पाकिस्तानी फायरिंग में 51 जवान शहीद हुए थे, जबकि 2015 में 41 जवान शहीद हुए। इसके साथ ही 2016 में सिक्योरिटी फोर्सेस ने अपने 88 जवानों को गंवा दिया। साल 2017 में पाकिस्तान ने 860 से ज्यादा बार सीजफायर वॉयलेशन किया, जिसमें 83 जवान शहीद हुए। वहीं 2018 में अब तक पाकिस्तान 160 से ज्यादा बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है, जिसमें 4 फरवरी तक 12 जवान शहीद हो गए हैं।

2014 से अब तक 616 आतंकियों को मारा
पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब देने और आतंकियों को मौत के घाट उतारने में भारत ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2014 से अब तक भारत ने 616 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। भारत ने 2017 में "ऑपरेशन ऑलआउट" के तहत सबसे ज्यादा 218 आतंकियों को मार गिराया। 2014 में भारत ने जहां 110 आतंकियों को मारा, वहीं 2015 में 113 आतंकियों को ढेर कर दिया। 2016 में भारत ने 165 आतंकियों को मौत के घाट उतारा, जबकि 2018 में अब तक 10 आतंकियों को मारा जा चुका है।

Created On :   10 Feb 2018 12:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story