दो दिन में बना नवजात का पासपोर्ट, सुषमा स्वराज से ट्विटर पर की गई थी अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारतीयों की मदद को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने एक नवजात को महज दो दिन में पासपोर्ट मुहैया कराकर एक मां की मदद की है। जिसके लिए महिला ने उन्हें धन्यवाद भी दिया है। दरअसल मदद की अपील करने वाली अक्षता कर्नाटक की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने नवजात शिशु का पासपोर्ट जल्द से जल्द बनवाने के लिए ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपील की थी। जिसके बाद दो दिन में ही नवजात का पासपोर्ट बन गया। इस मदद के लिए नवजात की मां ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया है।
#Karnataka: Woman receives her newborn"s passport in 2 days after she tweeted to Sushma Swaraj about delay, says, "i stay in Germany I wanted to go back with my son but I couldn"t as I didn"t have his passport so I tweeted to her. Her reply made all the difference. I"m happy" pic.twitter.com/ZvzruG8Fdb
— ANI (@ANI) May 26, 2018
कर्नाटक की अक्षता पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वो जर्मनी में रहती हैं। अक्षता वापस जर्मनी जाना चाहती थीं, लेकिन उनके न्यू बॉर्न बेबी का पासपोर्ट नहीं होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने विदेश मंत्री से ट्विटर पर गुहार लगाई।
@SushmaSwaraj maam how can there be police verification for a 2 months baby. Its such a hectic task for both me and baby. I am asked to get neighbors sign and police came and wanted to click photo of baby infront of house along with neighbors. 2/n
— akshatha (@akshikb) May 20, 2018
उन्होंने ट्वीट किया था कि " मैं अपने बच्चे के साथ जर्मनी जाना चाहती हूं, लेकिन शिशु का पासपोर्ट नहीं होने के कारण नहीं जा पा रही। " उन्होंने दो दिन में पासपोर्ट बनवाने की गुजारिश की थी। ट्वीट पर तुरंत सुनवाई करते हुए सुषमा स्वराज ने सिर्फ दो दिन के अंदर ही पासपोर्ट मुहैया करा दिया।
I received my baby "s passport on Wednesday. Thank you so much sushma ma"am and RPO officials. I feel happy and confident that every citizen is now heard and their problems are resolved with priority. Thanks again from me and my baby
— akshatha (@akshikb) May 25, 2018
पासपोर्ट बनने के बाद नवजात की मां ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा बिना पासपोर्ट के वापस जर्मनी जाना असंभव लग रहा था, लेकिन अब मैं बहुत खुश हूं कि विदेश मंत्री ने तत्परता से मेरी मदद की।
Created On :   27 May 2018 9:05 AM IST