विश्व बैंक का अनुमान 2019 में विकास दर 7.3 फीसदी ! भारत की स्थिति होगी मजबूत

विश्व बैंक का अनुमान 2019 में विकास दर 7.3 फीसदी ! भारत की स्थिति होगी मजबूत
हाईलाइट
  • वर्ष 2019 में भारत की विकास दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान
  • विश्व बैंक ने कहा भारत की स्थिति होगी मजबूत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व बैंक ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2018-19 में भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत रहेगी। विश्व बैंक ने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगी। भारत की तुलना में चीन का विकास दर 6.3 प्रतिशत ही रहने की उम्मीद है। बैंक ने एक मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत की स्थिति को सबसे मजबूत बताया गया है। विकास दर में यह तेजी बढ़ी हुई खपत और निवेश का नतीजा है। विश्व बैंक ने नोटबंदी और GST का भी जिक्र किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि GST और नोटबंदी के कारण अस्थाई मंदी के बाद अर्थव्यवस्था में फिर से तेजी आ रही है।

"ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स डार्कनिंग स्काइज़" रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में अधिकांश विश्व की अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी रहेगी। हालांकि, इस रिपोर्ट में भारत और दक्षिण एशियाई देशों में परिणाम अच्छे होंगे। लोकसभा चुनाव से पहले विश्व बैंक ये रिपोर्ट केन्द्र की मोदी सरकार के लिए मददगार साबित होगी। वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लागू करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले पर वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में GST की हालिया शुरूआत और नोटबंदी के कदम ने अनौपचारिक क्षेत्रों को औपचारिक क्षेत्र में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया है।

 

 

Created On :   9 Jan 2019 9:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story