NIA के नए DG होंगे वाईसी मोदी, गुजरात दंगों की जांच में पीएम मोदी को दी थी क्लीन चिट

YC Modi appointed as new NIA chief
NIA के नए DG होंगे वाईसी मोदी, गुजरात दंगों की जांच में पीएम मोदी को दी थी क्लीन चिट
NIA के नए DG होंगे वाईसी मोदी, गुजरात दंगों की जांच में पीएम मोदी को दी थी क्लीन चिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाईसी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर 31 मई, 2021 तक बने रहेंगे। वाईसी मोदी 30 अक्टूबर को मौजूदा डीजी शरद कुमार की जगह लेंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाईसी मोदी को 2015 में केंद्रीय जांच एजेंसी का एडीशनल डायरेक्टर बनाया गया था। वाईसी मोदी गोधरा दंगों की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई एसआईटी कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। एसआईटी ने नरेंद्र मोदी को दंगों से जुड़े गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड के मामले में क्लीन चिट दी थी जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे। 

वाईसी मोदी की नियुक्ति का निर्णय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर लिया गया है। अपाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट द्वारा सोमवार को यह निर्णय लिया गया। वाईसी मोदी 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वाईसी मोदी 2010 में गुजरात दंगों की जांच करने वाले एसआईटी का सदस्य बनाए गए थे और इसमें वो 2012 तक शामिल रहे। मोदी एसआईटी का सदस्य बनाए जाने से पहले शिलॉन्ग पुलिस में एडिशनल डायरेक्ट जनरल थे।

इसके साथ ही कमेटी ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा को सशस्त्र सीमा बल (BSF) का महानिदेशक बनाया है। मिश्रा 1984 उत्तरप्रदेश कैडर बैच के आईपीएस अफसर हैं। वर्तमान में वो बीएसएफ के ADG हैं। रजनीकांत मिश्रा 31 अगस्त 2019 तक BSF के महानिदेशक पद पर रहेंगे।

Created On :   18 Sept 2017 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story