योगी हर घर, नल से जल योजना का करेंगे शुभारंभ
लखनऊ, 29 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर घर में नल की व्यवस्था करने के लिए मंगलवार को एक बड़ी पेयजल योजना की शुरुआत बुंदेलखंड से
करेंगे।
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, योगी आदित्यनाथ 30 जून को हर घर, नल से जल योजना का शुभांरभ करेंगे। जल जीवन मिशन की बड़ी पेयजल योजना का शुभारंभ वह बुंदेलखंड से करेंगे। उत्तर प्रदेश में चार चरणों में इस अभियान को चलाया जाएगा।
पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए 2185 करोड़ की परियोजना की शुरुआत होगी। महोबा, ललितपुर और झांसी की 14 लाख की आबादी तक नल का जल पहुंचेगा। कुल 10 हजार 131 करोड़ की परियोजना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार बुंदेलखंड, विंध्याचल और इंसेफेलाइटिस प्रभावित क्षेत्रों तथा आर्सेनिक व लोराइड प्रभावित इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना शुरू करेंगे।
Created On :   29 Jun 2020 4:01 PM IST