फ्लोर टेस्ट: विधायकों की अग्निपरीक्षा में पास हुई नीतीश सरकार, समर्थन में पड़े 129 वोट, विपक्ष ने किया वाकआउट

विधायकों की अग्निपरीक्षा में पास हुई नीतीश सरकार, समर्थन में पड़े 129 वोट, विपक्ष ने किया वाकआउट
  • नीतीश सरकार के विधायकों का आज हुआ अग्निपरीक्षा
  • फ्लोर टेस्ट में 129 वोटों के साथ पास हुई नीतीश सरकार
  • विपक्ष के विधायकों ने सदन से किया वाकआउट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में आज का दिन काफी अहम है। नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बनी 15 दिन पुरानी सरकार का आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लगातार फ्लोर टेस्ट के दौरान खेला होने का दावा कर रहे हैं। नीतीश के नेतृत्व में बनी नई सरकार के नेता और मंत्री अपने विधायकों पर विश्वास जता रहे हैं और सबकुछ कंट्रोल में होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू और भाजपा दोनों ही पार्टी काफी सतर्क दिखी। फ्लोर टेस्ट से पहले दोनों दलों ने अपने विधायकों को निगरानी में रखा था। सभी दल के नेता विधानसभा पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश सरकार विश्वासमत का परीक्षा पास करती है या कोई नया खेला बिहार की राजनीति में देखने को मिलेगा।

Live Updates

  • 12 Feb 2024 8:03 AM GMT

    तेजस्वी के आपत्ति के बाद सम्राट चौधरी बाहर

    विधानसभा में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के मौजूदगी पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई। इसके बाद सम्राट चौधरी सदन से बाहर निकल गए। दरअसल, डिप्टी सीएम विधानपरिषद के सदस्य हैं।

  • 12 Feb 2024 7:59 AM GMT

    वोटिंग प्रक्रिया शुरू

    विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विपक्ष के ध्वनि मत से प्रस्ताव पास होने पर विरोध जताने पर उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने मत विभाजन का आदेश दिया है।

  • 12 Feb 2024 7:56 AM GMT

    ध्वनि मत से पास

    विधानसभा स्पीकर को हटाने का संकल्प प्रस्ताव ध्वनि मत से सदन में पास हो गया है।

  • 12 Feb 2024 7:50 AM GMT

    जेडीयू नेता पहुंचे विधानसभा

    जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के नेता डॉ संजीव बीच कार्यवाही में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने डिटेन कर लिया था। नीतीश कुमार से बात होने के बाद माने।

  • 12 Feb 2024 7:46 AM GMT

    तेजस्वी का विरोध

    विधानसभा में राजद के तीन विधायकों के सत्ता खेमे में बैठने पर तेजस्वी यादव ने विरोध जताया है। राजद नेता ने विरोध जताते हुए कहा कि विधायकों को अपनी सीट पर बैठाना होगा।

  • 12 Feb 2024 7:44 AM GMT

    'भाईचारे की जीत और नफरत की हार'

    बिहार विधानसभा में जारी कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा कि आपसी भाईचारे की जीत होगी और नफरत की हार होगी।

  • 12 Feb 2024 7:42 AM GMT

    माले विधायक के बयान पर हंगामा

    बिहार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान माले विधायक महबूब आलम के बयान पर वीजेपी विधायक हंगामा कर रहे हैं। भाजपा को लेकर महबूब आलम ने अमर्यादित बयान दिया जिस पर भाजपा विधायक भड़क गए हैं। माले विधायक ने सदन में यह भी कहा कि लोकतंत्र खतरे में है।

  • 12 Feb 2024 7:33 AM GMT

    सत्ता पक्ष की तरफ बैठे राजद नेता

    बिहार विधानसभा में जारी कार्यवाही के दौरान तीन राजद विधायक सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इनमें चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव के नाम शामिल हैं।

  • 12 Feb 2024 7:31 AM GMT

    उपाध्यक्ष कर रहे हैं संचालन

    अविश्वास प्रस्ताव पास होने के कारण बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटा दिया गया है। इसके बाद सदन की कार्यवाही का संचालन उपाध्यक्ष करेंगे। नंद किशोर यादव ने स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पेश किया था।

  • 12 Feb 2024 7:28 AM GMT

    प्रस्ताव पास

    बिहार विधानसभा में स्पीकर को हटाए जाने के लिए पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव पेश हो गया है। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाए जाने के पक्ष में 38 विधायक खड़े हुए।

Created On :   12 Feb 2024 5:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story