Coldrif Cough Syrup Case: 'कंपनी मालिक को गिरफ्तार करने चेन्नई पहुंची पुलिस', कफ सिरप मामले में सरकार सख्त, राजेंद्र शुक्ल ने क्या कहा?

कंपनी मालिक को गिरफ्तार करने चेन्नई पहुंची पुलिस, कफ सिरप मामले में सरकार सख्त, राजेंद्र शुक्ल ने क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में Coldrif कफ सिरप पीने से दर्जनों बच्चों की जान चली गई। प्रशासन इस मामले को लेकर बिलकुल सख्त है। इस बीच उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी के मालिक गिरफ्तार करने चेन्नई पहुंची है।

कंपनी मालिक को गिरफ्तार करने चेन्नई पहुंची पुलिस

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौतों पर कहा कि यह एक दुखद घटना है। छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और बैतूल को मिलाकर कुल 20 मासूम बच्चों की मौत हुई है। सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। छिंदवाड़ा से पुलिस की टीमें कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने चेन्नई और कांचीपुरम पहुंच गई हैं। सख्त कार्रवाई की जा रही है। भारत सरकार की सलाह का पालन करें और 4 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई भी कफ सिरप न दें।

'दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा'

सीएम मोहन यादव ने दोषियों को ना बख्शने की भी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बच्चों की दुखद मौतों के बाद, स्थानीय स्तर पर कार्रवाई जारी है। इस मामले की जांच के लिए राज्य स्तर पर भी एक टीम गठित की गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दर्जनों बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। परासिया थाना में डॉ प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी sresun फार्मासूटिकल के संचालकों के खिलाफ पुलिस ने ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27(A), बीएनएस की धारा 105 और 276 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

Created On :   8 Oct 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story