Pawan Singh Divorce News: 'ज्योति को अच्छे से जानता हूं...', पत्नी के आरोपों पर खुलकर बोले सिंगर पवन सिंह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह आजकल अपनी पत्नी के आरोपों के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। उनकी शादीशुदा जिंदगी पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं और यह विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा है कि, उनकी पत्नी उनको धमकिया दे रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि, वे खुद ही चुनाव लड़कर विधायक बनना चाह रही हैं। इसलिए ही जो अपनापन ज्योति जी दिखा रही हैं वो आज ही क्यों दिखा रही हैं। कुछ समय पहले तक क्यों नहीं दिखा रही थीं?
पवन सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पत्नी के आरोपों को लेकर पवन सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि, मैं भोजपुरिया समाज को प्रणाम करता हूं। ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं कि मैं मिलने आ रही हूं। रात को खाना खाने के समय धनंजय सिंह ने कहा कि ज्योति के भाई से बात हुई है वो आ रही हैं। मैं नींद में था तो मुझे भाई ने जानकारी दी कि वे नीचे हैं। पवन सिंह ने आगे कहा कि, महिलाओं के आंसू तो पूरी दुनिया को नजर आते हैं लेकिन मर्द का दर्द किसी को भी नहीं दिखता है।
दोनों के बीच होने वाला है तलाक
बता दें, पवन सिंह का शादीशुदा जीवन बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है। दोनों के बीच तलाक का केस जारी है। इसको लेकर पवन सिंह ने कहा है कि, तलाक का केस मेरी तरफ से आरा में जारी है लेकिन ज्योति की तरफ से मेंटेनेंस का केस बलिया में चल रहा है। ज्योति सिंह अपने पति (पवन सिंह) के फ्लैट पर पहुंची थी और ज्योति ने सोशल मीडिया में लाइव आकर ये भी दिखाया था कि उनके साथ क्या हो रहा है।
पवन सिंह ने आरोपों को बताया गलत
पवन सिंह ने पत्नी की तरफ से लगाए गए आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा है कि, ज्योति सिंह जी क्या ये सच नहीं है कि आप मेरी सोसायटी में आईं तो मैंने आपका सम्मान करके आपको घर पर नहीं बुलाया? करीब 1 डेढ़ घंटे हमारी बात चली लेकिन आपकी तरफ से बस एक ही रट लगाई जा रही थी कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी और ये तो मेरे बस में भी नहीं है। समाज में ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि, मैंने पुलिस बुलाई है लेकिन वहां पर पुलिस पहले से ही मौजूद थी। ताकि जो भी हो पुलिस के सामने ही हो।
Created On :   8 Oct 2025 2:14 PM IST