उत्तरप्रदेश: आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे सपा चीफ अखिलेश यादव, दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात

आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे सपा चीफ अखिलेश यादव, दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात

डिजिटल डेस्क, रामपुर। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा नेता आजम खान से मुलाकात करने रामपुर पहुंचे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी नेता आजम खान से रामपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। आजम खान को उनके खिलाफ सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया था।


समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा आज़म खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी में उनका हमेशा सम्मान रहा है, चाहे वह नेताजी का कार्यकाल रहा हो या राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का। आज अखिलेश यादव आज़म खान से मिलने जा रहे हैं, आज़म खान 23-24 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं। भाजपा ने परेशान करने की नीयत से उनपर झूठे, निराधार, फर्जी मुकदमे गढ़े, लेकिन हमारे नेता का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही ये सारे फर्जी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा,जब आज़म खान जेल में थे, तब समाजवादी पार्टी को उनकी याद नहीं आई। आज समाजवादी पार्टी के नेता मुसलमानों को गुमराह करने की नीयत से रामपुर पहुंच रहे हैं। समाज भी देख रहा है कि ये एक राजनीतिक स्टंट के अलावा और कुछ नहीं है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता ने आज़म खान से आखिरी बार कब मुलाकात की थी? वे 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मिले थे। वे उन्हें केवल चुनाव के समय, वोट मांगने के समय, मुसलमानों को गुमराह करने के समय याद करते हैं। मुसलमान भी जान गए हैं कि समाजवादी पार्टी यह सब केवल उन्हें गुमराह करने के लिए कर रही है।

एक दिन पहले ही आजम खान ने कहा था ,मुझे खुद से नराजगी है। मैं अपराधी हूं जिस पर कई मुकदमे हैं। मैंने किताबे चुराकर विश्वविद्यालय बनाया है मगर अपना घर नहीं बनाया है। मुझ पर डकैती की दफाएं लगी हैं। 1 मुकदमे में 21 साल की सजा और 34 लाख रुपए का जुर्माना लगा है, अभी 113 मुकदमों का फैसला बाकी है।

Created On :   8 Oct 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story