बिहार विधानसभा चुनाव 2-025: हैट्रिक लगाने की तैयारी में तेजस्वी, राघोपुर में पीके के चुनाव लड़ने से होगा महामुकाबला

हैट्रिक लगाने की तैयारी में तेजस्वी, राघोपुर में पीके के चुनाव लड़ने से होगा महामुकाबला
सीट को आरजेडी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का अभेद किला माना जाता है। राघोपुर सीट से तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। राघोपुर विधानसभा सीट यादव बहुल सीट है, सीट पर तेजस्वी जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। सीट की चर्चा सुर्खियों में इसलिए भी है क्योंकि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यहां से चुनाव लड़ने के मूड़ में है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक चर्चित विधानसभा सीट वैशाली जिले की राघोपुर सीट है, जिस पर सभी देशवासियों की नजरें टिकी हुई हैं। सीट को आरजेडी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का अभेद किला माना जाता है। राघोपुर सीट से तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। राघोपुर विधानसभा सीट यादव बहुल सीट है, सीट पर तेजस्वी जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। सीट की चर्चा सुर्खियों में इसलिए भी है क्योंकि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यहां से चुनाव लड़ने के मूड़ में है।चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने पीके के ऐलान ने सीट को और आधिक हाई-प्रोफाइल बना दिया है। आपको बता दें अगर प्रशांत किशोर राघोपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो यह बिहार की सबसे चर्चित सियासी जंग होगी।

1995 के विधानसभा चुनाव में उदय नारायण राय ने तत्कालीन सीएम लालू यादव के लिए राघोपुर सीट छोड़ दी। लालू इस चुनाव में दो सीट, पटना जिले की दानापुर विधानसभा सीट और दूसरी राघोपुर विधासभा सीट से चुनाव लड़े। दोनों से जीत दर्ज की। बाद में लालू ने राघोपुर सीट अपने पास रखी। यहां से जीतकर लालू प्रसाद यादव एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बने।

2000 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राघोपुर सीट से लालू प्रसाद यादव को जीत मिली। चुनाव जीतने के बाद लालू ने पत्नी राबड़ी के लिए यह सीट खाली कर दी। उपचुनाव में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी यहां से जीतकर विधानसभा पहुंची। 2005 में बिहार में दो बार हुए चुनाव में राबड़ी देवी को जीत मिली। जदयू के सतीश कुमार ने 2010 में राघोपुर में पहली बार लालू परिवार को हराया। 2015 में तेजस्वी यादव ने राजनीति में कदम रखा। उनको यहां से उनको पहली जीत मिली। 2020 में तेजस्वी ने दूसरी बार जीत दर्ज की।

Created On :   8 Oct 2025 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story