बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA में चिराग और INDIA में कांग्रेस ने अटकाया पेंच! सीट शेयरिंग पर मंथन जारी, कौन कितनी सीट पर अड़ा? जानें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है तो दूसरी ओर सीट बंटवारे पर सहमति न बनने से दोनों गठबंधन जूझ रहे हैं। सत्तारूढ़ NDA और विपक्षी गठबंधन INDIA में लगातार बैठकों का दौर जारी है। बात करें, एनडीए की तो चिराग पासवान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं, 'INDIA' में कांग्रेस ने आरजेडी की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। तो चलिए विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर माजरा है क्या?
यह भी पढ़े -महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर खींचतान! CPI महासचिव और तेजस्वी यादव की बीच हुई बैठक, जानें कितनी सीटों पर हुआ मंथन
चिराग ने लगाई रट
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान मिली सीटों से खुश नहीं हैं। वह चाहते हैं कि पार्टी 40-45 सीटों से चुनावी मैदान में उतरे। हालांकि, अगर चिराग पासवान की मांग पूरी होती भी है तो इसका मतलब यह कि बीजेपी और जेडीयू के खाते में 100 से कम सीटें आएंगी। ऐसा ही रहा तो जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी अपनी मांग पूर करवाने के लिए और अधिक जोर डालेंगे।
अपनी जिद पर अड़े चिराग पासवान से कल (7 अक्टूबर) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मिलने पहुंचे थे। दोनों के बीच कुछ देर मीटिंग चली। इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडे ने भी हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़े -जानिए भौगोलिक स्थिति से लेकर सियासी समीकरण और राजनीतिक इतिहास के दिलचस्प से भरी नेपाल से सटी अररिया विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
INDIA में मंथन जारी
इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर पेंच अटका हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस को 50-55 से ज्यादा सीट देने के लिए तैयार नहीं है।
बात करें, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी की तो वह भी अपने पाले में 35 से 40 सीट चाहते हैं। हालांकि, RJD इसके पक्ष में नहीं है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव VIP को 20 से अधिक सीट नहीं देना चाहते।
Created On :   8 Oct 2025 5:17 PM IST