UP BJP Politics: CM योगी के मंच पर दो बीजेपी विधायकों में तनाव! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

CM योगी के मंच पर दो बीजेपी विधायकों में तनाव! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां पर मौजूद थे। उनके सामने ही दोनों विधायकों में तनातनी देखने के मिली। हालांकि, यह मामले बाहर आते ही दोनों नेताओं ने सफाई भी दे दी है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों में मदभेद की घटना सामने आई है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वच्छता मित्र सम्मान के मंच पर दोनों नेता एक-दूसरे को जबदस्ती अंगवस्त्र पहनाने की कोशिश कर रहे है। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां पर मौजूद थे। उनके सामने ही दोनों विधायकों में तनातनी देखने के मिली। हालांकि, यह मामले बाहर आते ही दोनों नेताओं ने सफाई भी दे दी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह मामला वाराणसी के राम कटोरा इलाके का हैं, जहां पर 6 अक्टूबर को सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्य आतिथि को तौर पर बुलाया गया था। इसी मंच पर शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी और उत्तरी इलाके के विधायक और राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल अतिथियों के तौर पर शामिल हुए। यहां पर अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया जा रहा था। इस सिलसिले में मंत्री की तरफ जायसवाल आगे बढ़े तो उनका हाथ पकड़ लिया और विधायक तिवारी के गले में उन्होंने अंगवस्त्र डाल दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया।

विधायक ने इस मामले में दी सफाई

इस घटना को लेकर जब विधायक तिवारी से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि रविंद्र जायसवाल से हमारे पुराने संबंध हैं। हमारे रिश्ते को करीब 25 साल हो गए हैं। विवाद वाली कोई बात नहीं है। जिसका मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है। वे मेरे बड़े भाई के सामना हैं।

वहीं, मंत्री ने भी सफाई देते हुए कहा कि हम दोनों को बीच में ऐसी कोई बात नहीं है। पूरा कार्यक्रम सामान्य तरीके से हुआ है। वीडियो को जानबूझकर एडिट करके शेयर किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि अंगवस्त्र पहनाया नहीं जा रहा है, बल्कि एक-दूसरे पर फेंका जा रहा है।

Created On :   8 Oct 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story