West Bengal Politics: 'यह सब अमित शाह की ओर से खेला...' CM ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्य करने का तरीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ही है। उन्होंने राज्य के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वे अमित शाह पर ज्यादा भरोसा न करे। वह एक दिन उनके मीर जाफर भी बन सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 18वीं सदी के सेनापति मीर जाफर दिया है। उसने ऐतिहासिक प्लासी के युद्ध में नवाब सिराजुद्दौला को धोखा दिया था और अंग्रेजों से हाथ मिल लिया था। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजों की सहायता बंगाल का शासक बने थे।
बीजेपी नेताओं पर को लेकर कही ये बात
सीएम बनर्जी ने कहा, "उनके (बीजेपी के) एक नेता बैठक करते हैं और यहां आकर कहते हैं कि वह बंगाल की मतदाता सूची से कई लाख नाम हटा देंगे। मुझे बताइए हम इस समय प्राकृतिक आपदाओं, भारी बारिश, त्योहारों आदि से जूझ रहे हैं। क्या मौजूदा परिस्थितियों में एसआईआर प्रक्रिया 15 दिन के भीतर पूरी हो सकती है और क्या उस अवधि में नए नाम अपलोड किए जा सकते हैं?"
केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "यह सब अमित शाह की ओर से खेला गया खेल है। वह ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह इस देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हों, लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि पीएम मोदी को सब कुछ पता है।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम प्रधानमंत्री से अनुरोध कर सकते हैं कि अमित शाह पर हमेशा भरोसा न करें। एक दिन वह आपके सबसे बड़े मीर जाफर साबित होंगे। आपके पास समय है सतर्क रहें क्योंकि सुबह ही दिन दिखाती है।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपने जीवन में कई सरकारें देखी हैं, लेकिन इस तरह का अहंकारी और तानाशाही शासन मुझे कभी नहीं दिखा।"
Created On :   8 Oct 2025 9:22 PM IST