Air India Crash: एयर इंडिया विमान हादसे की जांच पर उठ रहे सवालों को लेकर राम मोहन नायडू ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'कोई हेराफेरी नहीं हो रही'

- एयर इंडिया विमान हादसे की जांच पर सियासत तेज
- नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने तोड़ी चुप्पी
- हादसे की जांच में हेराफेरी न होने का किया दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। इस बीच नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मंगलवार को एयर इंडिया हादसे की जांच पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एअर इंडिया विमान हादसे की जांच में किसी भी तरह की हेराफेरी के दावे को मानने से साफ इनकार किया है। नागर विमानन मंत्री ने कहा कि हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़े -स्मृति शेष राजनीति के मौसम वैज्ञानिक, 6 प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में मंत्री रहे रामविलास पासवान
विमान हादसे की जांच पर राम मोहन नायडू ने तोड़ी चुप्पी
केंद्रीय मंत्री ने अहमदाबाद विमान हादसे पर बातीचत करते हुए कहा कि वास्तव में क्या हुआ था, यह जानने के लिए सभी को एएआईबी की अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, "जांच में कोई हेराफेरी या कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है। यह एक बहुत ही साफ-सुथरी और गहन प्रक्रिया है, जिसे हम नियमों के अनुसार कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "अंतिम रिपोर्ट आने में कुछ समय लगेगा। एआईबी अंतिम रिपोर्ट पर एक बहुत ही पारदर्शी और स्वतंत्र अध्ययन कर रहा है। हम उन पर जल्दबाजी में कोई रिपोर्ट तैयार करने का दबाव नहीं डालना चाहते हैं इसलिए वे इसके लिए आवश्यक समय लेंगे।"
एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लगाया ये आरोप
बता दें हाल ही में एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ALPA) ने एयर इंडिया हादसे की जांच को लेकर आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट को जल्बाजी और दबाव में जारी किया गया है।
वहीं, इससे पहले शनिवार को अमृतसर से बर्मिंघ जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI117 शनिवार को तकनीकी चेतावनी के चलते रैम एयर टर्बाइन डिप्लॉय (RAT) हो गया था। बता दें, RAT (Ram Air Turbine) विमान में तब अपने आप एक्टिव होता है जब बिजली या हाइड्रॉलिक सिस्टम में कोई आपात स्थिति आती है।
यह भी पढ़े -चुनाव आयोग ने नहीं दिया जवाब, 14 नवंबर को बिहार में बनेगी इंडिया ब्लॉक की सरकार सुरेंद्र राजपूत
12 जून को हुआ था एयर इंडिया विमान हादसा
इस बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जब भी इस तरह की घटनाएं होती हैं, हम समस्या के मूल कारण का पता लगाने की कोशिश करते हैं। एक बार जब हमें मुख्य कारण समझ में आ जाता है तो हम हितधारकों, OEM और जो भी संबंधित हैं, उनसे संपर्क करेंगे। हम इस पर गहन अध्ययन करने जा रहे हैं। DGCA समस्या के कारण का पता लगा रहा है।"
बता दें, अहमदाबाद से लंदन की ओर जाने वाला एयर इंडिया का विमान (AI-171) 12 जून को बीजे मेडिकल कॉलेज से जाकर टकरा गया था। इस घटनामें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 260 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, प्लेन में सवार एक यात्री ही जिंदा बच पाया था। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और आसपास के लोगों की भी मौत हो गई थी।
Created On :   7 Oct 2025 6:37 PM IST