मौसम अपडेट: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश का दौर फिर से हुआ जारी, जानें आज कैसे रहेंगे मौसम के हाल

मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश का दौर फिर से हुआ जारी, जानें आज कैसे रहेंगे मौसम के हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर का मौसम बदला-बदला हुआ नजर आ रहा है। कहीं पर भारी बारिश हो रही है तो कहीं पर ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ पानी गिर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक देश के कई राज्यों में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। साथ ही कई जगहों पर मौसम साफ भी रह सकता है।

दिल्ली में कैसा है मौसम?

दि्लली में भारी बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया था।

यूपी में होगी तेज बारिश

यूपी के मौसम के बारे में जानें तो, उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश के साथ गरज और चमक भी देखने को मिल सकती है। यूपी के पश्चिमी हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एक दो दिनों बाद यूपी में बारिश का दौर थम जाएगा।

बिहार में भी हो सकती है तेज बारिश

बिहार में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। बिहार के अधिकांश जिलों में तेज बारिश होगी और आज प्रदेश का ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे।

पहाड़ी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?

पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर तक पानी गिरने की संभावना जताई ॉहै। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आई है।

Created On :   7 Oct 2025 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story