Coldriff Cough Syrup: पंजाब सरकार ने लगाया 'कोल्ड्रिफ कफ सिरप' पर बैन, प्रदेश में आदेश हुआ जारी

पंजाब सरकार ने लगाया कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन, प्रदेश में आदेश हुआ जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर विवाद हो रहा है। हर जगह पर कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन लगाया जा रहा है। इसमें ही एक अब पंजाब का नाम भी शामिल हो गया है। पंजाब सरकार की तरफ से इस सिरप पर बैन लगा दिया गया है। पंजाब सरकार ने मध्य प्रदेश के हाल मद्देनजर रखते हुए ये कदम उठाया है। पंजाब सरकार के खाद्द एवं औषध प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, कार्यालय के संज्ञान में आया है कि सरकारी विश्लेषक, औषध परीक्षण प्रयोगशाला और एफडीए, एमपी की तरफ से कोल्ड्रिफ सिरप को 'मानक गुणवत्ता का नहीं' ऐलान किया गया है।

पंजाब सरकार का क्या है कहना?

पंजाब एफडीए के आदेश के मुताबिक, उक्त उत्पाद को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हाल में हुई बच्चों की मौत से ही जोड़ा गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उपर्युक्त प्रोडक्शन को जनहित में तत्काल प्रभाव से पंजाब राज्य में सेल्स को बैन कर दिया गया है। इसकी ना तो बिक्री होगी, ना वितरऱण और ना ही किसी भी तरह का उपयोग होगा।

एफडीए को दी जाए जानकारी

आदेश में कहा गया है कि, सभी रिटेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, डॉक्टर्स जो पंजाब में रजिस्टर्ड हैं, हॉस्पिटल्स और हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशंस में भी इन दवाईयों की सेल्स या खरीदी नहीं होगी। साथ ही ये भी कहा गया है कि, अगर राज्य में कोई भी दवा भंडार है, तो इसकी जानकारी एफडीए को तुरंत दी जाए। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बीते एक महीने में कई बच्चों की मौत की खबर सामने आई है।

Created On :   7 Oct 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story