वायरल वीडियो: ताज दीदार करने आया पर्यटक मुख्य मकबरे पर करने लगा योग, वीडियो वायरल

ताज दीदार करने आया पर्यटक मुख्य मकबरे पर करने लगा योग, वीडियो वायरल
  • ताजमहल में ताज के मुख्य परिसर में एक सैलानी शीर्षासन करता नजर आया
  • इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
  • मकबरे पर शीर्षासन करते पर्यटक का वीडियो और फोटो इंटरनेट पर सामने आया

डिजिटल डेस्क, आगरा। ताजमहल में ताज के मुख्य परिसर में एक सैलानी शीर्षासन करता नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मकबरे के सफेद प्लेटफार्म पर शीर्षासन करते पर्यटक का वीडियो और फोटो इंटरनेट पर सामने आया।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से सीसीटीवी फुटेज चेक करने को कहा है। वीडियो की भी जांच कराई जा रही है। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। हो सकता है कि यह वीडियो पहले का हो, किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, यह सब जांच का विषय है। अगर किसी ने ऐसी घटना हाल में की है तो निश्चित उस पर कार्रवाई होगी।

बताया जा रहा है कि जिस दौरान पर्यटक शीर्षासन कर रहा था तभी किसी ने उसका फोटो खींच लिया। मगर किसी भी पुरातत्वकर्मी और न ही किसी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारी ने उक्त सैलानी को देखा। ताजमहल में पर्यटकों के योग, डांस और अन्य क्रियाकलाप करने पर प्रतिबंध है। प्रसारित तीन सेकेंड के वीडियो में मेहमान खाना की तरफ मुख्य मकबरे के फर्श पर एक पर्यटक शीर्षासन करते हुए नजर आ रहा है। उसके पास से एक पर्यटक भी गुजर रही है।

वीडियो सुबह का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि अधिक पर्यटक नजर नहीं आ रहे हैं। शीर्षासन करते पर्यटक का फोटो भी प्रसारित हुआ है। इससे ताजमहल में व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं। प्रारंभिक जांच में कर्मचारियों ने घटना से इनकार किया है। वीडियो की जांच की जा रही है कि कहीं वह पुराना तो नहीं है। सीआईएसएफ को भी सीसीटीवी फुटेज चेक कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Dec 2023 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story