ट्रेन के ऊपर युवकों के स्टंट करने का वीडियो आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

ट्रेन के ऊपर युवकों के स्टंट करने का वीडियो आया सामने, पुलिस जांच में जुटी
Video of youth risking their lives while standing on top of a train came to the fore, police is probing

डिजिटल डेस्क,ग्रेटर नोएडा। अभी तक आपने कार और बाइक से स्टंट करते हुए कई वीडियो देखे हैं। लेकिन, ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दो युवक ट्रेन के ऊपर खड़े हैं और अपने मसल्स दिखाते हुए स्टंटबाजी कर रहे हैं। ट्रेन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी जा रही है। लेकिन, युवक जिंदगी जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फेमस होने, अपने वीडियो पर लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए युवा लगातार तरह-तरह के हडकंडे अपनाते हैं। इस दौरान युवाओं द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते भी देखा जाता है। अभी ऐसा ही एक वीडियो ग्रेटर नोएडा का वायरल हो रहा है। यह वीडियो जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट के पास का बताया जा रहा है।

वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि एक मालगाड़ी नहर के ऊपर से गुजर रही है। उसी मालगाड़ी के डिब्बे पर दो युवक खड़े हुए हैं और उनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है। लेकिन, अपनी जान की फिक्र ना करते हुए इन लोगों के द्वारा स्टंट किया जा रहा है। युवक डिब्बे पर खड़े होकर अपने मसल्स दिखा रहे हैं।

युवकों द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को डाला गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो देखने में एनटीपीसी प्लांट के पास का ही लग रहा है। वीडियो की जांच की जा रही है। इसमें दिख रहे युवकों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jun 2023 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story