Goa Stampede: '24/7 हेल्पलाइन उपलब्ध, घायलों पर लगातार हमारी नजर,' शिरगांव भगदड़ पर बोले हेल्थ मिनिस्टर विश्वजीत राणे

- शिरगांव भगदड़ पर गोवा स्वास्थ्य मंत्री की प्रितिक्रिया
- विश्वजीत राणे ने दी अहम जानकारी
- कहा- मरीजों पर रखी जा रही निगरानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोवा के शिरगांव में लैराई 'जात्रा' के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे को लेकर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने दुख जताया है। साथ ही, अहम जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी के लिए नंबर 104, 24/7 सेवा में रहेगा जिसे डायल कर मदद प्राप्त की जा सकती है। राणे ने कहा कि घायलों की स्थिति पर लगातार हमारी नजर बनी हुई है।
In view of the unfortunate stampede at the Lairai Zatra, we have taken immediate and comprehensive steps to manage the situation. We have coordinated with 108, ensuring that five ambulances were dispatched to the site, with three stationed at Asilo and an additional three kept on…
— Vishwajit Rane (@visrane) May 3, 2025
24/7 हेल्पलाइन उपलब्ध
विश्वजीत राणे ने अहम जानकारी देते हुए कहा कि गोवा मंदिर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की घटना के मद्देनजर, हम सक्रिय रूप से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रभावित सभी लोगों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिले। अब 24/7 हेल्पलाइन उपलब्ध है, कृपया किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए 104 डायल करें।
उन्होंने आगे कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज और अन्य जिला अस्पतालों में चिकित्सा बुनियादी ढांचा पूरी तरह से सुसज्जित है और स्थिति को संभालने के लिए हाई अलर्ट पर है। मैं घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहा हूं। स्थानांतरण और ऑन-साइट प्रबंधन में सहायता के लिए दस उन्नत 108 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। हम इस कठिन समय के दौरान व्यापक देखभाल और सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रमोद सावंत का एक्स पोस्ट
सीएम प्रमोद सावंत ने हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि आज सुबह शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं। मैं घायलों से मिलने अस्पताल गया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे बात की और स्थिति का जायजा लिया, इस कठिन समय में अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की।
Deeply saddened by the tragic stampede at the Lairai Zatra in Shirgaon this morning. I visited the hospital to meet the injured and have assured all possible support to the affected families. I am personally monitoring the situation to ensure that every necessary measure is being…
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 3, 2025
Created On :   3 May 2025 10:07 AM IST