आपातकालीन समय में बचाव: युद्ध के हालातों से निपटने के लिए भारत के कई बड़े शहरों में मॉक ड्रिल

युद्ध के हालातों से निपटने के लिए भारत के कई बड़े शहरों में मॉक ड्रिल
  • बीजेपी मुख्यालय में भी की जाएगी मॉक ड्रिल
  • मुंबई में रेलवे ने आयोजित की ड्रिल
  • दिल्ली के खान मार्केट में बुधवार को एक मॉक ड्रिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ग्रह मंत्रालय के आदेश पर आज देशभर के कई शहरों में मॉक ड्रिल किए जा रहे है। इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध के हालातों में लोगों को बचाव के रास्ते बताना और उन्हें जागरूक करना है कि कैसे दुश्मन के हवाई हमलों के वक्त अपने आपको को नागरिक कैसे बचाव करें। गृह मंत्रालय के निर्देश पर आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इसका मकसद आम जनता को सतर्क रहने का संदेश देना भी है।

बुधवार को सुरक्षाबलों और आपदा प्रबंधन ने दिल्ली के खान मार्केट में एक मॉक ड्रिल की, नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में भी शाम को मॉक ड्रिल की जाएगी। इसी प्रकार, बेंगलुरु के हलसूरु झील, जयपुर के एमआई रोड, पुणे के काउंसिल हॉल और हैदराबाद के काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल हुई। पंजाब के अमृतसर में पुलिस और सिविल डिफेंस टीमों ने मिलकर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। हरियाणा में ऑपरेशन अभ्यास नाम से राज्यव्यापी मॉक ड्रिल की गई, जिसमें ब्लैकआउट अभ्यास और आम नागरिकों की भागीदारी भी शामिल रही।

मुंबई में क्रॉस मैदान और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मॉक ड्रिल के जरिए हमले से निपटने की तैयारी का प्रदर्शन हुआ। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल निला ने बताया कि सिविल डिफेंस यूनिट की ओर से CSMT पर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। मुंबई के अलावा कल्याण में भी मॉक ड्रिल की गई और नागरिकों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया।

Created On :   7 May 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story