भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बैठकों को दौर: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पीएम मोदी को सुरक्षा तैयारियों की दी जानकारी

- 40 मिनट तक चली पीएम मोदी और डोभाल के बीच की बैठक
- पीएम मोदी और डोभाल के बीच हुई दूसरी बैठक
- मॉक ड्रिल के निर्देश मिलने के एक दिन बाद हुई मीटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढते तनाव के बीच आज मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा सुरक्षा तैयारियों तथा स्थितियों से अवगत कराया। यूनीवार्ता की खबर से मिली जानकारी के मुताबिक डोभाल की पीएम मोदी के साथ यह दूसरी मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली।
पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों में सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों के साथ कई बैठकें की हैं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति के सदस्यों के साथ भी कई बैठकें की हैं। पीएम मोदी सुरक्षा की पल पल अपडेट ले रहे है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से प्रदेश की सरकारों को हमले की स्थिति में प्रभावी रक्षा उपायों के लिए मॉक ड्रिल के निर्देश दिए। निर्देश देने के एक दिन बाद पीएम मोदी और डोभाल के बीच हुई इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
सोमवार को भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी । इस दौरान पीएम मोदी को 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद की सुरक्षा स्थितियों की जानकारी दी। आपको बता दें कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने फायरिंग से 26 पर्यटकों को मार दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है।
Created On :   6 May 2025 6:53 PM IST