त्रिपुरा में 50 kg गांजा बरामद, ब्राउन शुगर सहित 6 लाख रुपए की दवाए भी जब्त

त्रिपुरा में 50 kg गांजा बरामद, ब्राउन शुगर सहित 6 लाख रुपए की दवाए भी जब्त
हाईलाइट
  • आरपीएफ ने करीब 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।
  • त्रिपुरा में सोमवार को दो बड़ी कार्रवाई में पुलिस और आरपीएफ को कामयाबी मिली है।
  • गांजा राजधानी एक्सप्रेस से आरपीएफ की एक टीम ने बरामद किया।
  • राजधानी अगरतला में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।

डिजिटल डेस्क, त्रिपुरा।  त्रिपुरा में सोमवार को दो बड़ी कार्रवाई में पुलिस और आरपीएफ को कामयाबी मिली है। यहां  राजधानी अगरतला में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। यह गांजा राजधानी एक्सप्रेस से आरपीएफ की एक टीम ने बरामद किया। आरपीएफ ने एक आरोपी को संदेह होने पर गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने करीब 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी लगन का एक साथी मौके से फरार है। अगरतला रेलवे स्टेशन के जीआरपी अधिकारी इंद्रजीत सिन्हा ने बताया कि गांजा पकड़ने के लिए स्पेशल रेड डाली गई। राजधानी एक्सप्रेस में रेड के दौरान इंस्पेक्टर सौरभ मिश्रा ने एक आरोपी को पांच बैग के साथ पकड़ा। जिसके पास से उनकी टीम को आठ पैकेट मिले। यह गांजा करीब 50 किलो से ज्यादा है।  

 

 

इधर पुलिस ने भी सोमवार को राज्य के खोवाई में बड़ी कार्रवाई की।  पुलिस ने ब्राउन शुगर और अन्य दवाइयों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर और दवाओं की करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। 

 

 

 

Created On :   26 Jun 2018 5:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story