CEAT अवॉर्ड्स का ऐलान, विराट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

CEAT Awards: Virat Kohli Named International Cricketer of the Year
CEAT अवॉर्ड्स का ऐलान, विराट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
CEAT अवॉर्ड्स का ऐलान, विराट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिएट ने साल 2017-18 के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को तीसरी बार सिएट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है। कोहली को इससे पहले साल 2011-12 और 2013-14 में ये पुरस्कार मिल चुका है। कोहली के अलावा ओपनर शिखर धवन, न्यूजीलैंड के ट्रैंड बोल्ट और अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान को भी सम्मानित किया गया है। 

 

 

 

सिएट प्लेयर्स अवॉर्ड 2017-18

 

  • विराट कोहली को जहां तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है तो वहीं शिखर धवन को साल का अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज का पुरस्कार मिला है।
  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को साल का सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय तेज गेंदबाज चुना गया है। 
  • भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की पिछले साल महिला विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी को साल की सबसे बेजोड़ पारी चुना गया है। 
  • युवा क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को साल का सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला है। 
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमान गिल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया गया है। 
  • अपने जमाने के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 
  • अफगानिस्तान के राशिद खान को साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज के अवॉर्ड से नवाजा है। राशिद खान हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 
  • न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज का पुरस्कार मिला है । 
  • वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को ‘पॉपुलर च्वाइस अवार्ड’ से नवाजा गया है। 

 

 

अवॉर्ड लेने नहीं पहुंचे कोहली

 

सम्मान समारोह में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अवॉर्ड लेने नहीं पहुंचे। उनकी जगह टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अवॉर्ड लिया। विराट कोहली आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और इन दिनों आराम कर रहे हैं। इसी चोट के चलते विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए नहीं जा सके हैं। 

Created On :   29 May 2018 8:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story