एफसी गोवा गुरुवार से प्री सीजन ट्रेनिंग शुरू करेगा

FC Goa to start pre season training from Thursday
एफसी गोवा गुरुवार से प्री सीजन ट्रेनिंग शुरू करेगा
एफसी गोवा गुरुवार से प्री सीजन ट्रेनिंग शुरू करेगा

पणजी, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा आगामी लीग की तैयारियों के लिए गुरुवार से प्री-सीजन ट्रेनिंग कैम्प शुरू करेगा।

क्लब ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

शुरुआती सीजन के बाद से यह पहला मौका है जब गोवा की टीम घरेलू मैदान पर अभ्यास करेगी।

पिछले सीजन में सुपर कप का खिताब जीतने के बाद से सर्जियो लोबेरा की टीम अपने पहले आईएसएल खिताब की तलाश में लगी हुई है।

दो बार के आईएसएल उपविजेता एफसी गोवा ने इस बार छह विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया है। फेरान कोरोमिनास की नजरें लगातार तीसरी बार गोल्डन बूट ट्रॉफी जीतने पर लगी हुई हैं।

वह इदू बेदिया और कार्लोस पेना के साथ जुड़ेंगे। हूगो बौमस, अहमद जहोह और सेंट्रल डिफेंडर मोर्टाडा को एक बार फिर से रिटेन किया गया है।

फुटबाल निदेशक रवि पुष्कर ने जोर देकर कहा कि टीम में निरंतरता की जरूरत है।

उन्होंने कहा, पिछली बार फाइनल में पहुंचने के बाद से हमने निरंतरता बनाए रखना चाहा है। हमें उम्मीद है कि यही कोर ग्रुप एक बार फिर से अच्छा करेगी।

Created On :   11 Sep 2019 2:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story