एसडीएम कोर्ट में चली गोलियां, सुपारी किलर ने हत्या के आरोपियों को बनाया निशाना

Gun shot firing in patan sdm court, two injured, jabalpur news
एसडीएम कोर्ट में चली गोलियां, सुपारी किलर ने हत्या के आरोपियों को बनाया निशाना
एसडीएम कोर्ट में चली गोलियां, सुपारी किलर ने हत्या के आरोपियों को बनाया निशाना

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पाटन एसडीएम कोर्ट परिसर में आज अपरांह चार सुपाारी किलर आरोपियों ने हत्या के दो आरोपियों पर दनादन गोलियां दाग दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों घायलों को गंभीरावस्था में जबलपुर के एक निजी अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।गोली चलने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की  छानबीन प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक आरोपी के सिर के पीछे गोली लगने से खून की धार फूट पड़ी, जिससे फर्श पर खून से लाल हो  गया । यह खून खराबा देख वहां उपस्थित लोगों में  चीख-पुकार मच गई और जिसे जहां जगह मिली वह वहीं भाग खड़ा हुआ । पुलिस ने मौके की नजाकत समझते हुए लोगों को शांत कराया और दोनों घायलों को पुलिस कस्डटी में अस्पताल भिजवाया ।

ये है घटना

घटना के संबंध में बताया गया है कि जबलपुर जिले के पाटन में शुक्रवार की अपरान्ह  हत्याकांड के दो आरोपी पेशी  पर अदालत लाये गये थे । पुलिस कस्टडी में आए ये दोनों आरोपी जब कोर्ट जा रहे थे तभी परिसर में पहले से ताक लगाकर बैठे चार आरोपियों ने इन पर दनादन गोलियां बरसाना प्रारंभ कर दिया ।  यह पूरा मामला गेंगवार से जुड़ा हुआ समझा जा रहा है ।पुलिस के अनुसार  हमलावारों ने बादल हत्याकांड के आरोपी मुकेश और उसके सहयोगी गुड्डू तिवारी अपनी गोली का निशाना बना दिया ।आरोपियों ने 8 राउंड फायर किए । इस तरह दिनदहाड़े  गोली चलाने वाले दो आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया गया हैं । पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावरों की संख्या चार थी, जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गये हैं ।शेष दो फरार होने में सफल हो गए हैं । गिरफ्तार किए गए हमलावर हनुमानताल निवासी बताए जा रहे हैं और यह सुपारी किलर हैं ।  मामले में पैसे देकर हत्या करने के लिए रूपये का लेनदेन होने के प्रमाण मिले हैं । मामले को चरगंवा हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है ।
 

Created On :   28 Jun 2019 1:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story