Huawei Mate 30 Pro में मिलेंगे 40-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर्स, जानें लीक डिटेल

Huawei Mate 30 Pro will have two camera sensors of 40-megapixel!
Huawei Mate 30 Pro में मिलेंगे 40-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर्स, जानें लीक डिटेल
Huawei Mate 30 Pro में मिलेंगे 40-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर्स, जानें लीक डिटेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी को लेकर दुनियाभर की कंपनियों में होड़ मची हुई है। ऐसे में अब तक अधिकांश कंपनियों ने अपने फोन में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे का उपयोग किया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही एक ऐसा फोन लॉन्च होने जा रहे है, जिसमें 40- 40 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए जाएंगे। यह फोन चीनी कंपनी Huawei की ओर से लॉन्च कियाा जाएगा, जिसे Mate 30 Pro नाम दिया गया है। 

Cine लेंस 
बता दें कि Mate 30 Pro को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें फोन के डिजाईन व इसकी स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। वहीं ताजा लीक में Huawei Mate 30 Pro की कैमरा डिटेल्स सामने आई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार Mate 30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें दो 40 मेगापिक्स्ल और एक 8 मेगाविक्सल का सेंसर शामिल होगा। इनमें 40MP कैमरा Cine लेंस के साथ आएगा। इस फोन को कंपनी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। 

कैमरा सेंसर
Huawei Mate 30 Pro से जुड़ी यह जानकारी एक टिप्सटर द्वारा ट्वीटर पर शेयर की गई है। जिसके अनुसार Mate 30 Pro  के बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे। इनमें फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 40MP RYYB सेंसर होगा जो अपर्चर f/1.5 के साथ आएगा। वहीं दूसरा 40MP 120 डिग्री वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा, जो अपर्चरf/ 1.6 के साथ आएगा। इसके अलावा तीसरा सेंसर 8MP मेगापिक्सल होगा, जो अपर्चर 1.4 के साथ आएगा। फोन का कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम सपोर्ट वाला हो सकता है। 

लीक स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार  Huawei Mate 30 Pro में कंपनी का ही किरीन 985 चिपसेट दिया जा सकता है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, हुवावे मेट 30 प्रो 4200 mAh की बैटरी होगी जो 55W सुपर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। इस फोन में 6.71-इंच की बड़ी सुपर एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी। इस फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर बड़ी नॉच दी जा सकती है। फोन में सेल्फी कैमरे के साथ ही 3डी फेस रेक्ग्नेशन लेंस भी मौजूद रहेगा।

Created On :   2 Aug 2019 10:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story