India vs Australia: पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने की 12 खिलाड़ियों की घोषणा

India vs Australia: पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने की 12 खिलाड़ियों की घोषणा
हाईलाइट
  • भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के माकर्स हैरिस खेलेंगे डेब्यू मैच
  • रोहित शर्मा और हनुमा विहारी में से कोई एक अंतिम 11 में चुना जाएगा

डिजिटल डेस्क, एडिलेड। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल से एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मैच के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने यह घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में मिशेल मार्श को शामिल नहीं किया है। उनकी जगह मार्कस हैरिस को टीम में जगह मिली है। वहीं माकर्स हैरिस कल एडिलेड में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलेंगे। 

भारत की घोषित इस टीम में चार गेंदबाज शामिल हैं। जिसमें तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज मौजूद है। तेज गेंदबाजों में मो.शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को चुना गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को इस मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई है। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा आर अश्विन को सौंपा गया है। वहीं रवींद्र जडेजा और चाइनामैन कुलदीप यादव बैंच पर होंगे। विराट के पास हनुमा विहारी के रूप में एक स्पिन गेंदबाज भी मौजूद हैं। अब देखना यह होगा के अंतिम-11 में रोहित शर्मा और हनुमा विहारी में से किसे जगह मिलती है। 

12 खिलाड़ियों की घोषित भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, मो. शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

 

ऑस्ट्रेलिया टीम-

टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

 

Created On :   5 Dec 2018 6:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story