इंडिगो स्टाफ ने पैसेंजर के साथ की मारपीट, एयरलाइन ने मांगी माफी

Indigo Staff Manhandle Passenger, Airline Apologises
इंडिगो स्टाफ ने पैसेंजर के साथ की मारपीट, एयरलाइन ने मांगी माफी
इंडिगो स्टाफ ने पैसेंजर के साथ की मारपीट, एयरलाइन ने मांगी माफी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों द्वारा एक यात्री से बदसलूकी, धक्कामुक्की और मारपीट का चौंकानेवाला वीडियो सामने आया है। वाकया 15 अक्टूबर का है और यात्री की पहचान राजीव कात्याल के रूप में हुई है जिन्होंने चेन्नई से फ्लाइट संख्या 6E 487 से उड़ान भरी थी। इसके बाद इस घटना पर इंडिगो ने माफी मांगी है।  इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने बताया कि उन्होंने राजीव कटियाल से निजी तौर पर माफी मांगी है।  बतौर घोष पैसेंजर और स्टाफ का सम्मान इंडिगो की प्राथमिकता है।  इस घटना की जांच की गई है और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई है।  मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्रालय ने भी पूरे वाकये की जांच रिपोर्ट मांगी है। 

इस वीडियो में यात्री के साथ इंडिगो एयरलाइन के क्रू-मेंबर मारपीट कर रहे हैं।  वीडियो की शुरुआत में शख्स इंडिगो के क्रू मेंबर से बात कर रहा है इसके बाद क्रू मेंबर उसे फ्लाइट तक जाने वाली बस में चढ़ने से रोक देते हैं।  उसके साथ हाथापाई करते नजर आते हैं।  यात्रा करने वाले करने शख्स के साथ एक महिला भी वीडियो में नजर आ रही है।  घटना के करीब 3 सप्ताह बाद वीडियो सामने आया है।  वीडियो को उस समय वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था।

इस घटना पर आईजीआई के डीसीपी संजय भाटिया का कहना है कि, "उनके बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी लेकिन बाद में उन्होंने समझौता कर लिया था। दोनों ही पक्ष कोई केस या शिकायत नहीं चाहते। अगर भविष्य में हमें कोई शिकायत मिलेगी तो हम कदम उठाएंगे।" नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि अगर राजीव कटियाल इस घटना की शिकायत दर्ज कराते हैं, तो मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले पर डीजीसीए से रिपोर्ट मांगी है। सिविल एविएशन मिनिस्टर ए।  गजपति राजू ने कहा, "इंडिगो कर्मचारी द्वारा यात्री से दुर्व्यवहार मामले में DGCA से रिपोर्ट तलब की है। किसी भी तरह की हिंसा निंदनीय है और उस पर आपराधिक ऐक्शन लिया जा सकता है।"

Created On :   8 Nov 2017 1:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story