नेशनल टेडी बियर डे, इस तरह हुई प्यार के इस खास तोहफे की शुरुआत

National Teddy Bear Day 2019:  Know about the history of national teddy bear
नेशनल टेडी बियर डे, इस तरह हुई प्यार के इस खास तोहफे की शुरुआत
नेशनल टेडी बियर डे, इस तरह हुई प्यार के इस खास तोहफे की शुरुआत

डिजिटल डेस्क। टेडी बियर जो हर किसी को भाते हैं, खासकर बच्चों और लड़कियों को कुछ ज्यादा ही। अगर किसी रोते हुए बच्चे को टेडी मिल जाए तो वो तुरंत रोना भूल कर टेडी के साथ मस्त हो जाता है। इसी तरह टेडी के जरिए कुछ लोग अपनी फीलिंग भी बयां करते हैं। बाजार में एक से बढ़कर एक टेडी आपको हर कहीं मिल जाएंगे। वैलेंटाइन वीक की बात करें तो इसमें चौथा दिन यानी 10 फरवरी टेडी का होता है जिसे तोहफे के रुप में एक-दूसरे को देते हैं। वहीं 9 सितंबर को नेशनल टेडी बियर डे मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कैसे हुई टेडी की शुरुआत, क्या है इसका इतिहास? आइए बताते हैं आपको टेडी बियर से जुड़ा इतिहास। 


Created On :   9 Sep 2019 5:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story