नये अपडेट के बाद Nokia X6 में दिए गए नॉच को अब खुद हटा पाएंगे

Nokia X6 Receives New Software Update With an Option to Hide Notch.
नये अपडेट के बाद Nokia X6 में दिए गए नॉच को अब खुद हटा पाएंगे
नये अपडेट के बाद Nokia X6 में दिए गए नॉच को अब खुद हटा पाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Nokia X6 सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है, जिसकी मदद से यूजर नॉच को छिपा सकते हैं। एंड्रॉयड हैंडसेट में नोकिया का X6 नया मॉडल है, जिसमें कंपनी ने अब नॉच हाइड करने का विकल्प दे दिया है। इस तरह फोन को इच्छा के अनुसार और पतले बेजल वाला बनाना संभव होगा। साथ ही जिन यूजर को iPhone X जैसा नॉच डिजाइन पसंद नहीं है, वे इससे पलभर में छुटकारा पा सकते हैं। ध्यान रहे Nokia X6 को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। यह नोकिया का पहला फोन था, जो नॉच के साथ आया था। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

 

 

Image result for Nokia X6

ये भी पढ़ें : डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry KEY2, जानें कीमत

स्पेसिफिकेशन

Nokia X6 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

 

Related image

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S7, Galaxy S7 Edge के लिए जारी ओरियो अपडेट

डुअल सिम (नैनो) Nokia X6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल)  डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। Nokia X6 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Created On :   14 Jun 2018 6:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story